भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने के मिल रही है. इस मुकाबले के तीसरे दिन के पहले ही सेशन में एक बड़ा बवाल देखने को मिला. दरअसल, गेंद को लेकर भारतीय टीम और अंपायरों के बीच तनाव देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी, खासकर ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज, गेंद की स्थिति से नाखुश नजर आए और उन्होंने अंपायरों से इसे बदलने की मांग की, लेकिन अंपायरों ने उनकी मांग को ठुकरा दिया.
लीड्स में गेंद को लेकर बवाल
तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय टीम ने गेंद की हालत पर सवाल उठाए. उनके मुताबिक, गेंद का शेप खराब हो गया था. 61वें ओवर में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गेंद को अंपायर के पास ले जाकर इसकी जांच की मांग की. अंपायर ने गेंद को गेज (मापने के उपकरण) से जांचा, और गेंद आसानी से गेज से गुजर गई, जिसका मतलब था कि गेंद नियमों के अनुसार ठीक थी. लेकिन पंत इस फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे और गुस्से में गेंद को जमीन पर पटकते हुए नजर आए, जिसने मैदान पर हल्का तनाव पैदा कर दिया.
एक्सपर्ट से जानें कौन-से योगासन करें…….’बीपी से लेकर डायबिटीज के मरीज……
यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. दो ओवर बाद, 63वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी गेंद की स्थिति पर सवाल उठाए और अंपायर से इसे बदलने की अपील की. अंपायर ने एक बार फिर गेज से गेंद की जांच की, और इस बार भी गेंद नियमों के मुताबिक सही पाई गई. जिसके चलते अंपायर ने गेंद बदलने से इनकार कर दिया, जिससे भारतीय खेमे में निराशा साफ देखी गई. जसप्रीत बुमराह भी इस दौरान अंपायर से बात करते हुए दिखाई दिए, लेकिन अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला. ये घटना अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
75वें ओवर में मिली दूसरी गेंद
हालांकि, कुछ ओवरों के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इस मांग को मान लिया गया. गेंद की हालत ज्यादा खराब होने के चलते अंपायर ने 74वें ओवर के बाद गेंद को बदलने का फैसला लिया. ये फैसला नई गेंद मिलने से 6 ओवर पहले लिया गया. बता दें, टेस्ट में हर टीम को 80 ओवर गेंदबाजी करने के बाद नई गेंद दी जाती है.
