Explore

Search

February 9, 2025 10:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Share Market Prediction: महंगाई और आर्थिक आंकड़ों से तय होगी अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल……..’तिमाही नतीजे…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Share Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे, थोक एवं खुदरा महंगाई के आंकड़े, कच्चे तेल की कीमत और वैश्विक एवं घरेलू आर्थिक डेटा का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है.

Orange Peel For Skin: संतरे के छिलके डबल हो जाएगा त्वचा का निखार!

अगले हफ्ते इन कंपनियों के नतीजे

अगले हफ्ते इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सीएट, एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, विप्रो और एक्सिस बैंक द्वारा अक्टूबर से दिसंबर अवधि के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं, 13 जनवरी को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे.

बीते हफ्ता बाजार के लिए खराब  

6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी 573 अंक या 2.39 प्रतिशत गिरकर 23,431 और सेंसेक्स 1,844 अंक या 2.33 प्रतिशत गिरकर 77,378 पर बंद हुआ. इस दौरान बैंक निफ्टी पर भारी दबाव देखा गया और 2,254 अंक या 4.42 प्रतिशत गिरकर 48,734 पर बंद हुआ. इसके अलावा गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप शेयरों में देखा गया और पिछले हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है.

FPI में भारी बिकवाली  

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का सेंटीमेंट लगातार नकारात्मक बना हुआ है और पिछले हफ्ते एफआईआई ने शेयर बाजार में 16,854 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.  वहीं, डीआईआई द्वारा 21,682 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.  मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया का कहना है कि निफ्टी में बीते हफ्ते 573 अंक की गिरावट हुई है और यह अपने 21 दिनों के मूविंग एवरेज के नीचे चला गया है और 23,200 से लेकर 23,300 निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट है. अगर यह टूटता है तो निफ्टी 22,900 का स्तर भी छू सकता है. वहीं, तेजी की स्थिति में 23,850 और 24,200 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, प्रवेश गौर ने कहा कि बैंकनिफ्टी अपने मजबूत सपोर्ट लेवल के नीचे चला गया है. 48,600 एक सपोर्ट है. अगर यह इसके भी नीचे फिसलता है तो 47,200 तक जा सकता है। 49,200 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा. आईएएनएस

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर