Explore

Search

February 10, 2025 7:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त में दिखाई दिया कारोबार……..’आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज, यानी 30 जनवरी 2025 को, भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, जबकि निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स ने आज अपना कारोबार 76,598 के स्तर पर शुरू किया, जबकि निफ्टी ने 23,169 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9:55 तक सेंसेक्स 76,619 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 23,220 के स्तर पर देखा गया।

आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 15 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। आज के कारोबार के दौरान पावर और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि आईटी और ऑटो सेक्टर में गिरावट का माहौल बना हुआ है।

भारत कर रहा कानूनी समीक्षा…….’Donald Trump के एक्शन से हिल जाएगा वर्ल्ड ट्रेड……

जानिए ग्लोबल मार्केट का हाल

ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और कोरिया का कॉस्पी बाजार बंद है, वहीं एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.21% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। इससे पहले, 29 जनवरी को अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो डाउ जोंस 0.31% की गिरावट के साथ 44,713 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं S&P 500 इंडेक्स 0.47% की गिरावट के साथ 6,039 के स्तर पर बंद हुआ। बीते दिन नैस्डैक इंडेक्स में 0.51% की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

कैसा था बीते दिन का कारोबार?

अगर 29 जनवरी के भारतीय शेयर बाजार के कारोबार पर नजर डालें तो बीते दिन भारतीय बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स ने दिन के अंत तक 631 अंकों की बढ़त के साथ 76,532 के स्तर पर कारोबार बंद किया, जबकि निफ्टी ने 205 अंकों की तेजी के साथ 23,163 के स्तर पर कारोबार समाप्त किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1,047 अंकों की बढ़त के साथ 42,366 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1,558 अंकों की बढ़त के साथ 49,050 के स्तर पर बंद हुआ।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर