बाड़मेर के रहवासी गौ सेवक सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा का इंकलाब पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्तक”साझा काव्य संग्रह” रचनाओं द्वारा रचित काव्य शिखर पुस्तक में नाम चयनित हुआ है आपको बता दे राजपुरोहित पत्रकारिता के साथ लेखनी भी करते है और एक बड़े गौ भक्त भी है इनकी लेखनी द्वारा कई रचनाएं लिखी गई है व राजपुरोहित की जल्द ही एक पुस्तक का विमोचन होगा जो अभी आधी बाकी है जल्द ही प्रकाशन किया जाएगा और बताया की काव्य शिखर एक बहुत शानदार पुस्तक है जिसमें हर क्षेत्र, हर विषय पर प्रकाश डाला गया है और भारत के कई लेखकों द्वारा विभिन्न रचनाओं से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और जो भी इंसान इस पुस्तक को पढ़ेगा उसको आनंद की अनुभूति होगी और विषेश बात ये बताई कि हर क्षेत्र के कवियों द्वारा विभिन्न रचनाओं रचित ये पुस्तक है इसके मुख्य संपादक प्रमोद कुमार गौड़ है।।

Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker