पब्जी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को सीमा हैदर के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारतीय वकील के जरिए 3-3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है.
Govt approved plots in Jaipur @7000/- per sq yard call 9314188188
सीमा के वकील को 5 करोड़ का भेजा नोटिस
भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने ये नोटिस भेजा है. इतना ही नहीं मोमिन मलिक ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा है. नोटिस भेजकर मलिक ने कहा है कि एक महीने के अंदर तीनों माफी मांगे ओर जुर्माना जमा करवाए नहीं तो तीनों पर कानूनी करवाई की जाएगी.
इस मामले की जानकारी देते हुए गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने कहा की पुलिस द्वारा जब सीमा हैदर को गिरफ्तार किया गया था तो उससे बरामद डाक्यूमेंट्स में सीमा हैदर की पहचान गुलाम हैदर के पत्नी के रूप में हुई.
नोटिस में कहा गया है कि जब सीमा ने कोर्ट से जमानत करवाई थी तो उसमें भी सीमा हैदर, पत्नी गुलाम हैदर लिखा हुआ है. उसने खुद को गुलाम हैदर की पत्नी बताया है लेकिन फिर भी उनके वकील एपी सिंह सीमा हैदर को सचिन की पत्नी बता रहे हैं, वह किस आधार पर यह बोल रहे हैं? इसी वजह से सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एपी सिंह के खिलाफ 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है जो कि पाकिस्तानी करेंसी में 15 करोड रुपए होते हैं.
सचिन को 3 करोड़ रुपये का नोटिस
सचिन को दिए गए लीगल नोटिस में वकील मोमिन मलिक ने पूछा है कि सचिन किस आधार पर उनकी पत्नी को अपनी पत्नी बता रहे हैं जबकि गुलाम हैदर और सीमा हैदर का आज तक कानून के हिसाब से तलाक नहीं हुआ है. गुलाम हैदर के वकील ने कहा कि सचिन की वजह से ही उनके चार बच्चे अपने पिता से दूर हो गए हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो रही है और वो उन्हें देख भी नहीं पा रहा है.
नोटिस में ये भी कहा गया है कि सचिन मीणा अवैध रूप से सीमा हैदर के साथ रह रहे हैं जिसके चलते गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को भी 3 करोड रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है.
सीमा हैदर को भी भेजा नोटिस
वहीं सीमा हैदर को भेजे गए 3 करोड रुपए के लीगल नोटिस में गुलाम हैदर ने कहा कि उसने कानूनी रूप से किसी भी देश में उससे तलाक नहीं लिया है, फिर वो किस आधार पर अपनी मांग में सचिन के नाम का सिंदूर भर रही है. गुलाम हैदर ने इस पर भी सवाल उठाए हैं कि सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सीमा हैदर खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही है.