Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 5:21 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

देखें किस पार्टी को कितनी मिलीं सीटें; कांग्रेस 99, BJP 240, इसके बाद SP और TMC

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सर्वाधिक 240 सीटें हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं. भाजपा के सूरत उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए मतों की गिनती की गई थी.

कांग्रेस के बाद सर्वाधिक सीटें जीतने वाली पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) रही जिसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती हैं.  उसके बाद बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की पार्टी का नंबर आता है जिसने 29 सीटों पर जीत हासिल की है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ताजा अपडेट के अनुसार, लोकसभा चुनावों में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पार्टियों द्वारा जीती गई सीटों की संख्या इस प्रकार है:

China on Exit Polls: कार्यकाल की संभावना पर क्या बोल गया चीन; मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में आ सकते हैं…..

कौन कहां हारा, कहां जीता, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • बीजेपी – 240
  • कांग्रेस – 99
  • समाजवादी पार्टी – 37
  • तृणमूल कांग्रेस – 29
  • डीएमके – 22
  • टीडीपी – 16
  • जेडी(यू) – 12
  • शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – 9
  • एनसीपी (शरद पवार)-8
  • शिवसेना – 7
  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 5
  • वाईएसआरसीपी – 4
  • आरजेडी – 4
  • सीपीआई(एम) – 4
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग – 3
  • आप – 3
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा – 3
  • जनसेना पार्टी – 2
  • सीपीआई(एमएल)(एल) – 2
  • जेडी(एस) – 2
  • विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) – 2
  • सीपीआई – 2
  • आरएलडी – 2
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस – 2
  • यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल – 1
  • असम गण परिषद – 1
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) – 1
  • केरल कांग्रेस – 1
  • क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी – 1
  • एनसीपी – 1
  • वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी – 1
  • जोराम पीपुल्स मूवमेंट – 1
  • शिरोमणि अकाली दल – 1
  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी – 1
  • भारत आदिवासी पार्टी – 1
  • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा – 1
  • मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम – 1
  • आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) – 1
  • अपना दल (सोनीलाल) – 1
  • आजसू पार्टी – 1
  • एआईएमआईएम – 1
  • निर्दलीय – 7

तो बता दें कि बीजेपी के अगुवाई वाले गठबंधन NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कुल 41 दल शामिल हैं. वहीं विपक्ष के INDIA ब्लॉक में 37 पार्टियां हैं. इनमें नेशनल पार्टियों सहित राज्यों के स्थानीय दल शामिल हैं. इस लोकसभा चुनाव में सभी छोटे-बड़े दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है. हालांकि जेजेपी, अकाली दल जैसी कई पार्टियां ऐसी भी हैं, जो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर