राजस्थान में लगातार सर्दियों का कहर तेजी से बढ़ रहा हैं. मौसम विभाग की और से राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान के 6 जिलों में अगले तीन दिन शीतलहर की चेतावनी जारी की गई हैं. साथ ही शीतलहर के साथ 11 जनवरी को बरिश की संभावना भी हैं. बढ़ते शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान में अगले तीन दिनों तक तेज हवा, कोहरे का असर सबसे ज्यादा रहेगा. शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया हैं. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तेजी से गिरावट होगी. जिससे ठंड और बढ़ेगी, आने वाले दिनों में लगातार तापमान में गिरावट से कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेंगी, राजस्थान में जनवरी माह में सबसे ज्यादा औस और कोहरा रहता हैं जिसके कारण सामान्य जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित होता हैं, इसी तरह इस साल भी मौसम विभाग के अनुसार रिकार्ड कोहरा और औस रहेंगी.
Vitamin Deficiency: जानें उपाय! शरीर में विटामिन बी12 और डी की कमी से होती हैं गंभीर बीमारियां……..
11 जनवरी से बदलेगा राजस्थान में मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 11 जनवरी से मौसम में तेजी से परिवर्तन होगा, जिसके बाद कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में हल्की बारिश होगी, जिसे राजस्थान में मावठ की बारिश कहा जाता हैं. 8 से 10 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भी कोल्ड-वेव का हल्का प्रभाव रहेगा.
अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस
आपको बता दें राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, अलवर, बारां, फतेहपुर, भीलवाड़ा जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, राजस्थान में सबसे ज्यादा ठंडा दिन कल धौलपुर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शहरों में इन दिनों अधिकतम तापमान औसत से नीचे, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज हो रहा हैं, इसी कारण सभी जिलों में तेजी से ठंड बढ़ रही हैं.
ठंड के कहर ने बढ़ाया स्कूलों में अवकाश
शीतलहर को देखते हुए राजस्थान की सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था. जिसके बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी थी. 7 जनवरी से स्कूल खुलने थे लेकिन कड़ाके की ठंड की वजह से प्रदेश के 20 जिलों में कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों की 8 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई हैं, घोषणा के अनुसार राजस्थान जयपुर सहित 20 जिलों में 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया हैं लेकिन कुछ जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट के बाद 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया हैं.
राजस्थान के किस जिले में कब तक छुट्टी
बढ़ते शीतलहर को देखते हुए राजस्थान के अलग-अलग जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जिसमें राजधानी जयपुर में – 8 जनवरी तक, करौली में – 8 जनवरी तक, टोंक में – 8 जनवरी तक, कोटा में- 9जनवरी तक, दौसा में – 7 जनवरी तक, डीग में – 9 जनवरी तक, भरतपुर में – 9 जनवरी तक, धौलपुर में – 9 जनवरी तक, बारां में – 9 जनवरी तक, अलवर में 11 जनवरी तक, हनुमानगढ़ में – 11 जनवरी तक, श्रीगंगानगर में 11 जनवरी तक, कोटपूतली-बहरोड़ में- 11 जनवरी तक, सवाई माधोपुर में – 11 जनवरी तक, झालावाड़ में – 11 जनवरी तक, चूरू में- 11 जनवरी तक और खैरथल-तिजारा में – 11 जनवरी तक छुटियां घोषित की गई हैं.