School Holiday in September 2024 in India: पिछले महीने शिवरात्री, रक्षा बंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहारों के साथ ही देश में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। अगस्त का महीना बीत जाने के बाद सितंबर में और भी त्यौहार आने वाले हैं जहां स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। फेस्टिव सीजन स्कूली बच्चों को इसलिए भी ज्यादा पसंद रहता है क्योंकि उनके स्कूल उस दिन बंद रहते हैं। स्कूली बच्चों के साथ-साथ फेस्टिव सीजन बच्चों के परिजनों को भी खूब भाता है क्योंकि कामकाजी मां-बाप को अपने बच्चों के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिल जाता है।
5 संडे और 4 शनिवार मिलेंगे इस महीने में
अगर आप भी छात्र हैं या फिर एक छात्र के माता-पिता हैं तो सितंबर महीने में कई छुट्टियां आपको एकसाथ समय बिताने का अवसर प्रदान करने वाली हैं। बता दें कि सिंतबर में पांच रविवार और 4 शनिवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज, ईद उल मिलाद, विश्वकर्मा पूजा और पितृपक्ष भी इसी महीने में हैं। हरतालिका तीज कल निकल चुकी है और गणेश चतुर्थी आज है। ऐसे में बच्चों को आज और कल की छुट्टी मिली है।
Weekend Sleep For Heart: नई रिसर्च में खुलासा…….’दिल की बीमारियां दूर करती है वीकेंड की नींद…..
8-12 दिन की मिलने वाली है छुट्टी
इसके अलावा इस महीने में स्कूली बच्चों को 8 से लेकर 12 दिन की छुट्टियां मिलने वाली हैं। एक सप्ताह में लगातार तीन दिन की छुट्टी भी रहने वाली है। 7 सितंबर (गणेश चतुर्थी) की आज की छुट्टी को छोड़ दिया जाए तो अभी 15 सितंबर को ओणम, 16 को ईद ए मिलाद और 21 सितंबर श्री नारायण गुरु समाधि पर स्कूलों की छुट्टी रहेगी। हालांकि 21 की छुट्टी केरल में होगी जबकि ईद का राष्ट्रीय अवकाश घोषित है।
बता दें कि जैसे-जैसे स्कूल इन छुट्टियों की तैयारी करते हैं छात्रों और अभिभावकों को स्थानीय घोषणाओं के बारे में जानकारी रखनी चाहिए और अपने शेड्यूल को उसी के अनुसार समायोजित करना चाहिए। शैक्षणिक संस्थान इस अवधि के दौरान असाइनमेंट और परीक्षाओं के प्रबंधन के बारे में अतिरिक्त मार्गदर्शन भी प्रदान कर सकते हैं।