सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वह अब तक पुलिस कस्टडी में था। अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए पुलिस कस्टडी की आवश्यकता नहीं है।
अगर आगे जांच में कुछ नया सामने आता है, तो नए BNSS कानून के तहत पुलिस कस्टडी की मांग की जा सकती है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कोर्ट ने बांद्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से यह भी पूछा कि जब आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, तो आपकी टीम कोलकत्ता से कब वापस आएगी। यदि कस्टडी की जरूरत पड़ी, तो उस समय देखा जाएगा।
पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के चेहरे की पहचान के लिए FSL (Forensic Science Laboratory) सेम्पल भेजे हैं। साथ ही, आरोपी के पास से एक हथियार बरामद किया गया था, उसे भी FSL जांच के लिए भेजा गया है।
क्या था पूरा मामला?
16 जनवरी को सैफ अली खान पर एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर हमला किया। इस हमले के दौरान सैफ की हाथापाई हुई, जिससे उनकी हाउस हेल्प भी घायल हो गई। सैफ पर कुल 6 वार किए गए थे, जिनमें से दो गहरे जख्म थे। एक चाकू का टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास घुस गया था।
