RPSC Paper Leak : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पेपर लीक करवाने वाले एक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के भाई कमलेश ढाका को शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में वांटेड चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी का भाई सुरेश ढाका उदयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले बस में 40 अभ्यर्थियों को पढ़ाने का मामला सामने आने के बाद विदेश भाग गया था।
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि कमलेश ढाका सांचौर के अचलपुरा स्थित गंगासर निवासी है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में दौसा कोतवाली में अन्य लोगों के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लीक मामला दर्ज किया गया था। परीक्षा वर्ष 2022 में आयोजित की गई थी। आरोपी कमलेश ने अलवर में एक परीक्षा सेंटर के नजदीक जीर्ण भवानी गार्डन में परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को सॉल्व पेपर पढ़ाया था।
Miss World 2024: किसने जीता मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब, जानें कौनसे पायदान पर रहा भारत
जयपुर की स्कूल से हुआ था पेपर लीक*369
एडीजी सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर जयपुर में मुरलीपुरा स्थित दीवाकर स्कूल से लीक किया गया था। परीक्षा से पहले आरोपी छोटूराम व अन्य ने पेपर निकाल लिया था। इस मामले में सुरेश ढाका भी वांटेड है। वांटेड सुरेश ढाका ने ही कमलेश ढाका को परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए पेपर दिया था।