भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. हाल ही में धाकड़ बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. और, अब उन्होंने उस तारीख का जिक्र किया है, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. रोहित शर्मा की वो कभी ना भूल पाने वाली तारीख 23 जून की है. रोहित क्यों नहीं भूल सकते ये तारीख? क्या है इससे उनका नाता? आइए जानते हैं.
एक्सपर्ट से जानें कौन-से योगासन करें…….’बीपी से लेकर डायबिटीज के मरीज……
23 जून से रोहित का रिश्ता है खास
रोहित शर्मा ने 18 साल पहले 23 जून, 2007 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. शुरुआत से ही रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था. भारतीय वनडे कप्तान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में भारतीय टीम का हेलमेट है और इसमें लिखा हुआ है, ‘हमेशा यादगार 23.06.07’
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में आंकड़े
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 273 मैच में 48.76 के औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11168 रन बनाए हैं. वो वनडे क्रिकेट में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन दोहरे शतक जड़े हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन का रहा है. ये इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट का किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 67 मैच में 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने इस फॉर्मेट में 159 मैच में 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 121* रन का है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराया था. यही नहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी अपने नाम किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
