राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना एवं अनुशासन समिति के चेयरमैन अशोक सपोटरा के नेतृत्व में राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए नवनियुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष नर्सेज की ओर से पक्ष रखा गया।
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
मुख्य मांगे_
राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल वन टाइम करवाना,राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में स्थित विश्रांत भवन को अधिवक्ता भवन की तर्ज पर दूर दराज के नर्सेज लिए ठहरने की व्यवस्था न्यूनतम दर पर उपलब्ध करवाना,एक्सटर्नल प्रैक्टिकल में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय व राजकीय नर्सिंग स्कूल के नर्सिंग ट्यूटर्स की ही ड्यूटी लगाने,राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में हेल्प डेस्क की शुरुआत करवाने,नर्सिंग शिक्षण संस्थानों में वरिष्ठता के आधार पर प्रधानाचार्य पर उप प्रधानाचार्य लगवाने के लिए आग्रह किया।
नव नियुक्त राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार सुश्री भारती (नाइटेंगल ऑफ़ एसएमएस) द्वारा उक्त मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करवाने के लिए आश्वस्त किया।
इस मौके पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री पवन सिंह जादौन प्रदेश प्रवक्ता बने सिंह बंसीवाल महासचिव सुरेंद्र गुर्जर जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष जगदीश जाट जयपुर जिला संयोजक ओमप्रकाश लश्करी जयपुर शहर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति स्वामी सलाहकार सतपाल चुरू प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल जाखड़ चिकित्सा महासंघ के महासचिव ओम प्रकाश ब्याडवाल संयुक्त सचिव विनोद शर्मा जेके लोन इकाई अध्यक्ष प्रदीप निमरोट एवं अन्य नर्सेज मौजूद रहे।
