Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 2:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

UP News: मुरादाबादी youtuber दिवाकर के प्‍यार में ईरान से दौड़ी चली आई 24 साल की फैजा, सगाई की तस्‍वीरें देखिए

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुरादाबाद: यूपी की पीतल नगरी मुरादाबाद के एक यूट्यूबर दिवाकर कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्‍होंने पिछले दिनों ईरान की रहने वाली 24 वर्षीय फैजा से सगाई की है। फैजा अपने पिता के साथ 20 दिन के वीजा पर भारत आई हुई हैं। वह दिवाकर के घर पर ही रह रही हैं। बताया जा रहा है कि फैजा ने ईरान में शादी से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। जैसे ही भारत में कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, दिवाकर और फैजा शादी कर लेंगे। पूरे इलाके में इन अनोखी जोड़ी को लेकर चर्चा हो रही है।

जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188

दिवाकर कुमार ने बताया कि वह यूट्यूब पर ट्रैवेल ब्‍लॉग बनाते हैं। तीन साल पहले ईरान की रहने वाली फैजा से उनका इंस्‍टाग्राम पर परिचय हुआ था। धीरे धीरे दोनों में प्‍यार हो गया। मैं फैजा से मिलने ईरान गया था। वहां कुछ दिन रहकर मैंने वहां के कल्‍चर को सीखा। वहां मैंने फैजा से फारसी सीखी और उसको हिंदी सिखाई। फैजा के पिता अखरोट की खेती करते हैं। गत 15 मार्च को दोनों ने मुरादाबाद में सगाई की। दोनों के रिश्‍ते को लेकर परिवारों में खुशी का माहौल है।

3 साल पहले इंस्‍टाग्राम पर हुई मुलाकात

दिवाकर ने बताया कि फैजा और उसके पिता ताजमहल घूमना चाहते हैं। वे लोग हमारे देश को अच्‍छे से समझाना चाहते हैं। दूसरी ओर, फैजा ने बताया कि वह ईरान के हमेदान शहर की रहने वाली है। 20 दिन के वीजा पर मुरादाबाद आई है। उसकी मुलाकात 3 साल पहले इंस्‍टाग्राम पर हुई थी।

भारत में चल रही है कानूनी प्रक्रिया

दोनों ने शादी करने का विचार बनाया और वह अपने पिता के साथ 20 दिन के लिए मुरादाबाद आ गई है। उसने शादी के लिए ईरान में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। जैसे ही भारत में प्रोसेस खत्‍म हो जाएगा, वह और दिवाकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर