बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही उन्होंने साफ कर दिया है कि वादे के अनुसार बीजेपी हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये की राशि कब से देना शुरू करेगी.
रेखा गुप्ता ने कहा कि 2500 रुपये की पहले किस्त आठ मार्च तक दिल्ली की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना दिल्ली में बीजेपी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है. हम अपने सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसमें महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि भी शामिल है. दिल्ली की महिलाओं के खाते में आठ मार्च तक 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे.
पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!
बता दें कि आठ मार्च अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव के दौरान ही बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की मासिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में वापसी करने पर वह दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये की राशि देंगे.
बीजेपी ने संकल्प पत्र में कौन-कौन से वादे किए थे?
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनवा के दौरान अपने मेनिफेस्टो में 10 बड़े वादे किए थे. जिनमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने से लेकर गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का वादा भी किया गया था.
इसके अलावा बीजेपी ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया था. संकल्प पत्र में यह वादा भी किया गया था कि होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. बीजेपी ने सत्ता में आने पर अटल कैंटीन योजना शुरू करने का वादा किया था. इन कैंटीन से 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का वादा किया गया था.
बीजेपी ने संकल्प पत्र में ये वादा भी किया था कि बीजेपी सत्ता में आई तो गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिया जाएगा. बीजेपी ने सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में भी लागू करने का वादा किया था. आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया था. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3000 रुपये तक की पेंशन का वादा भी था.
