हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद मुस्लिम वर्ल्ड ही नहीं भारत के कश्मीर में भी बड़े पैमाने पर शोक मनाया गया है. नसरल्लाह की मौत की खबर सुनते ही हजारों कश्मीरी श्रीनगर और बडगाम की सड़को पर आए और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की. कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो इसका चुनावी मुद्दा भी बनना तय था.
कश्मीर की अवाम के साथ-साथ सूबे के कई बड़े नेताओं ने हिजबुल्लाह लीडर की मौत का गम मनाया है. कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता महबूबा को आड़े हाथो लिया है.
कविंदर गुप्ता ने कहा, “हसन नसरुल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती को इतना दर्द क्यों हो रहा है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है तो वे चुप हो जाती हैं.”
“महबूबा के मगरमच्छ के आंसू हैं”
बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने हिजबुल्लाह को एक आतंकवादी संगठन बताया और कहा कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला नसरल्लाह का मर जाना ही ठीक है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती के शोक जताने पर कहा, “ये मगरमच्छ के आंसू हैं और लोग इसके पीछे की मंशा समझते हैं, इस तरह के षड्यंत्र करने से कुछ होने वाला नहीं है. अच्छाई उसी में है कि इंसानियत की बात की जाए.
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने भी की अपनी सभा रद्द
महबूबा मुफ्ती ही नहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी ने भी राफियाबाद में होने वाली अपनी सभा कैंसिल कर दी और कहा, मैं अपना अभियान बंद कर रहा हूं, क्योंकि एक बड़ी घटना घटी है.”