Explore

Search
Close this search box.

Search

December 11, 2024 11:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

पढ़ें अहम बातें: सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा? 23 जून को दोबारा परीक्षा; NEET में दिए गए ग्रेस मार्क रद्द….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 परीक्षा में हुई कथित धांधली पर अहम फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 टेस्ट रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर कहा है कि 1538 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी. इन छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए हैं, इसलिए इनके ग्रेस मार्क रद्द किए जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दोबारा परीक्षाएं 23 जून को होंगी. इस परीक्षा में ग्रेस मार्क से पास कुल 1563 छात्रों को बैठना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इनके नतीजे भी 30 जून तक जारी कर दिए जाएं.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वैकेशन बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की. याचिकाकर्ताओं ने काउंसलिंग पर स्टे लगाने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट नीट एग्जाम पर 3 याचिकाओं की सुनवाई की. तीनों याचिकाओं में अनियमितताओं को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं.

याचिकाकर्ताओं ने ग्रेस मार्क के कॉन्सेप्ट पर ही सवाल खड़े किए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करीब 1500 से ज्यादा छात्रों को समय की कमी की वजह से औसतन ग्रेस मार्क दे दिया, जिसके बाद पेपर लीक को लेकर सवाल उठने लगे. एक ही सेंटर के 7 छात्रों के अंक बराबर रहे.

सुप्रीम कोर्ट में स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SIO) के सदस्य अब्दुल्लाह मोहम्मद फैज और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन ने एक याचिका दायर की थी. याचिका में मांग की गई थी कि एग्जाम को रद्द कर दिया जाए और फिर से परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि 718 और 719 जैसे नंबर, असंभव हैं. कुल पूर्णांक ही 719 हैं. नंबरों का फॉर्मेट ऐसा रखा गया है कि ये नंबर किसी के आ ही नहीं सकते हैं.
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि NTA का ये ग्रेस मार्क, गलत है और लोगों की बैक डोर एंट्री कराने के लिए ऐसा किया जा रहा है. छात्रों को समय की कमी के चलते ये ग्रेस मार्क दिए गए थे. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि 67 छात्र कैसे एक सी केंद्र के टॉप कर सकते हैं. इसमें धांधली बरती गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा, ‘NTA के आदेश से साफ है रि टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. 23 जून को परीक्षा होगी. इन अभ्यर्थियों को इनके वास्तविक अंक बताए जाएंगे. इनमें ग्रेस मार्क नहीं शामिल होगा. रि एग्जाम कुल 1563 छात्रों के लिए कराए जाएंगे. जो छात्र इसमें शामिल नहीं होना चाहते, उनके नंबर, उनके वास्तविक अंकों के आधार पर जारी किए जाएंगे. इन छात्रों के स्कोर करा्ड अभी रद्द होंगे. इन्हें वापस लिया जाए.’

सुनवाई के दौरान कोर्ट में केंद्र ने क्या कहा?

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि NEET UG 2024 के 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड को रद्द करने का फैसला लिया जा चुका है. इन छात्रों के ग्रेस मार्क दिया गया था. केंद्र ने कहा है कि ये 1563 छात्र, दोबारा परीक्षा दे सकते हैं. इन छात्रों को बिना ग्रेस मार्क के इनके वास्तविक अंक बताए जाएंगे. NTA ने कहा है कि 23 जून को परीक्षाएं कराई जाएंगी और नतीजे 30 जून तक आ जाएंगे. काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी.

NEET Paper Leak Scam 2024: SC में नहीं म‍िली ये इजाजत; NEET पर लाखों छात्रों को म‍िली मायूसी, नहीं रुकेगी कांउसल‍िंग…..

फैसले पर क्या बोले अलख पांडेय?

NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट में फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडेय ने भी एक याचिका दायर की है. उन्होंने फैसले के बाद कहा, ‘आज NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे. वे इस बात से सहमत हैं कि इससे छात्रों में असंतोष पैदा हुआ. वे राजी हो गए हैं कि ग्रेस मार्क भी हटा देंगे.  ग्रेस मार्क्स पाने वाले उन 1,563 छात्रों की दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी. बिना ग्रेस मार्क्स के मूल स्कोर छात्रों द्वारा स्वीकार किया जाएगा. NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि उनके द्वारा दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे. सवाल यह है कि क्या NTA में कई बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में धांधली सामने आई है.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर