जयपुर। हाल ही में नियुक्त किए गए राज्य के नये कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा की सेवा अवधि को बढ़ाये जाने को लेकर मांग उठ रही है। विभिन्न संगठनों द्वारा इस मांग को उठाया जा रहा है। वहीं लूणवा से विधायक प्रत्याशी रहे रवि मेघवाल ने पत्र लिख उनका कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग की है।
मेघवाल ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार वंचित तबके से डॉ रवि प्रकाश मेहरडा को पुलिस महानिदेशक बनाये जाने पर पूरे राजस्थान प्रदेश मे खुशी की लहर है। डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, निष्पक्ष व कानून पसंद न्यायप्रिय अधिकारी है। उन्हे पुलिस महानिदेशक बनाये जाने पर पूरे प्रदेश मे बहुत अच्छा संदेश गया है। डॉ रवि प्रकाश मेहरडा की स्वच्छ छवि व हमेशा से निर्विवाद रहे है।
मेघवाल ने बताया कि मेहरड़ा के डीजीपी पद ग्रहण के बाद प्रदेश मे कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। और राजस्थान पुलिस का श्लोगन “अपराधियों मे भय और आमजन मे विश्वास” साकार होता महसूस हो रहा है। राजस्थान मे डीजीपी साहब का कार्यकाल बढ़ने से राजस्थान के शोषित-पीड़ित समाजो की संवेदनाये सरकार के लिए सकारात्मक होगी। गौरतलब है कि मेहरड़ा 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे है।
