राउमावि काठावाला चाकसू में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह बडे हर्षोल्लास से आयोजित हुआ। काठावाला सरपंच शंकर लाल गुर्जर, एसएमसी अध्यक्ष लाला राम कंडीरा, विधायक प्रतिनिधि रुपनारायण बागडा व रामकिशोर जांगिड, समाज सेवी सियाराम डोई, भाजपा बूथ प्रभारी सावंत राम डोई, रुपनारायण चौधरी, सीताराम जाट, राम स्वरूप बलाई की उपस्थिति में झण्डा रोहण व मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।
प्रधानाचार्य थलराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि सभी अतिथियो व गणमान्य नागरिको का तिलक व माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत किया। शा.शिक्षक इंद्र कुमार रमन के निर्देशन में विद्यार्थियो ने परेड व पीटी का मनमोहक प्रदर्शन किया। छात्राओ ने देश भक्ति गानो व नृत्य के द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। मुकेश कुमार मीना ने मंच संचालन किया। एसएमसी अध्यक्ष लाला राम कंडीरा व समाज सेवी सियाराम डोई ने अपने उद्बोधन में विद्यालय विकास व विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन करवाने की ग्रामवासियो से मार्मिक अपील की।
सभी अतिथियो द्वारा बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य सिसोदिया ने सभी अतिथियो, गणमान्य नागरिको व ग्रामवासियो का को धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
