Explore

Search

November 13, 2025 9:02 am

रत्न चोबीसी भगवान कि भव्य शोभा यात्रा निकाली वरूण पथ मानसरोवर में!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एम पी जैन ने बताया कि सर्वांग भूषण आचार्य चेत्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से हो रहे तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में आज द्वितिय दिन रत्न चौबीसी भगवान एवं नंदीश्वर दीप के 52 जिनालयो का 31 इंद्र इंद्राणीयो एवं संपूर्ण जैन समाज मानसरोवर द्वारा भव्य जुलूस स्वर्ण पथ, नीलम पथ, पुखराज पथ एवं किरण पथ से होते मंदिर जी पहुंचा।

प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि मंदिर जी में 31 महिलाओं ने सर पर मंगल कलश लेकर जी कि अगुवानी कि एवं सभी इंद्रो ने जी को पांडूशीला पर विराजमान किया और राजेंद्र कासलीवाल परिवार प्रथम अभिषेक एवं शांति धारा के पुन्यार्जक पदम चंद राजेश कुमार भरतपुर वाले रहे।

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि वेदी में विराजमान मूल नायक महावीर भगवान के मस्तक के ऊपर तीन छत्रों का लोकार्पण शोधर्म इंद्र पूरणमल विमल चंद अनोपडा परिवार ने किया एवं रथ में दो महेंद्र इंद्र संतोष – मंजू कासलीवाल और अजीत – अंजू बज परिवार रहे और मंदिर जी का द्वार खोलने के पुन्यार्जक मंजू छाबड़ा परिवार राजावास वाले रहे।
संगठन मंत्री विनेश सोगानी एवं उप संगठन मंत्री मुकेश कासलीवाल ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी व कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

सतीश कासलीवाल ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य चीकू भैया के सानिध्य में श्री जी को वेदीयो में विराजमान किया और देव शास्त्र गुरु की पुखराज एंड नविन पार्टी कोटा के द्वारा साजो से पूजा की गई।

साथ ही गुरुवार को भगवान महावीर का तेईसवां पंचकल्याणक स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें श्री जी के अभिषेक पूजा के बाद सामाज कि सामूहिक गोठ होगी।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर