Explore

Search

December 26, 2024 5:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan Rain Alert: इन सात जिलों में होगी तेज बारिश ……….’राजस्थान के सभी जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट……..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। राजस्थान में मानसून मेहरबान है और इस साल अच्छी बारिश हो रही है। आज राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। सात जिलों में तेज बारिश हो सकती है। जिनमें भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, कोटा और उदयपुर जिले शामिल है। इसके अलावा बाकी 31 जिलों में बारिश के साथ-साथ कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। एक जून से 20 जुलाई तक के मौसम की स्थिति देखें तो राजस्थान में सामान्य से 3.29 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के अ​धिकतर जिलों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के सुनेल में 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा झालावाड़ के पचपहाड़ में 45, पिरावा में 47, पाली में 34, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 41, भीलवाड़ा शहर में 32, चित्तौड़गढ़ के भैंसोड़गढ़ में 26 और बीकानेर के खाजूवाला में 19 एमएम बारिश हुई।

तीन बच्चों को लेकर छोड़ेंगी घर, कहा- ‘वह कृतिका संग रहें’ – Armaan Malik से तलाक लेंगी पहली बीवी Payal Malik

सुनेल में दो इंच, कोटड़ी में 1.64 इंच बारिश

कोटा. हाड़ौती अंचल में शनिवार को कई जगह अच्छी बारिश हुई। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। कोटा में बीते एक सप्ताह से बारिश का एक पैटर्न बना हुआ है। इसमें रोजाना शाम को 6 बजे बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।सुनेल में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र के अल्फा नगर के पास बना बरधा बांध छलक उठा। भीलवाड़ा में एक घंटे में 1.28 और कोटड़ी में 1.64 इंच बारिश हुई।

33 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

राजस्थान के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है, अब आगे बढ़ रहा है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में 21-22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर