Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने समरावता में SDM को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद खूब बवाल हुआ और नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया. अब नरेश मीणा के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.
बता दें कि कोर्ट से नरेश मीणा को जमानत नहीं मिल रही है. ऐसे में अब जमानत के लिए जयपुर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल नरेश मीणा के सहायता में आए हैं और 25 फरवरी को राजस्थान विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं.
पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!
शुक्रवार 7 फरवरी को प्रह्लाद गुंजल टोंक आए. इस दौरान प्रह्लाद गुंजल ने जमकर सियासी बयान दिया. वहीं महापंचायत में किरोड़ीलाल मीणा को आमंत्रित करते हुए नरेश मीणा के समर्थन में जनता के बीच आने के लिए कहा.
नरेश मीणा की हत्या करना चाहती है सरकार
समरावता कांड में 14 नवंबर को हुई गिरफ्तारी के बाद से नरेश मीणा पिछले 85 दिनों से जेल में बंद हैं. वहीं नरेश मीणा के समर्थक टोंक और सवाई माधोपुर में महापंचायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक नरेश मीणा को जमानत नहीं मिली.
ऐसे में एक बार फिर से नरेश मीणा के समर्थकों ने प्रह्लाद गुंजल की अगुवाई में 25 फरवरी को जयपुर में महापंचायत बुलाकर विधानसभा घेरने की चेतावनी दी है.
समर्थकों ने कहा कि नरेश मीणा को जेल में डालकर क्या सरकार उसकी हत्या करना चाहती है, उसकी जमानत तक नहीं होने दे रही है. कोर्ट में सरकार ने नरेश मीणा की जमानत रोकने के लिए एक नहीं दो-दो डबल एजी कोर्ट में खड़े कर दिए.
किरोड़ीलाल मीणा को मिला आमंत्रण
विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर टोंक आए प्रह्लाद गुंजल ने सरकार पर तानाशाही अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. प्रह्लाद गुंजल ने नरेश मीणा के समर्थकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर कतई गंभीर नहीं है.
वहीं राजस्थान सरकार से खफा चल रहे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर पूछे गए सवाल में प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा को जनता के बीच आना चाहिए. आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि किरोड़ीलाल मीणा की सरकार उनकी सुन नहीं रही है. वहीं गुंजल ने सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से नरेश मीणा के समर्थन में आयोजित 25 फरवरी को होने वाली महापंचायत में पंहुचने का आव्हान किया है.
