Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 5:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News: अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी……..’राजस्थान पर भारी रहेगा आज और कल का दिन……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश ने इस बार लोगों को खौफ में ला दिया है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आए दिन अति भारी और भारी बारिश के अलर्ट जारी हो रहे हैं. राजस्थान के लिए आज और कल का दिन इस मानसून सीजन के सबसे भारी दिन साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने आज कोटा, झालावाड़ और बारां जिले के लिए अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर और पाली में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर और इनके आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं अति भारी बारिश के आसार हैं. झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र और अधिक तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है. इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटों में यह मध्य प्रदेश से होते हुए इसके पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

सलमान फायरिंग केस में बड़ा पर्दाफाश……’कौन है यह मामा, जिसकी बात कर रहे थे शूटर और अनमोल बिश्नोई…..

राजस्थान के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज कोटा संभाग में के तीन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और 11 जिलों में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं अजमेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर और जालोर जिले में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपील की है कि चेतावनी वाले जिलों के लोग सतर्कता बरतें.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

फतेहपुर (सीकर)- 34.6 डिग्री सेल्सियस (प्रदेश में सर्वाधिक)
श्रीगंगानगर- 34.4
पिलानी- 33.9
जयपुर- 33.9
चूरू- 33.6
संगरिया- 33.6
बीकानेर- 33.5
धौलपुर- 33.2
करौली- 33.1
फलौदी- 31.8

बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में हुई जोरदार बारिश

राजस्थान में इससे पहले शनिवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई. कोटा के ग्रामीण इलाकों में जहां बारिश का दौर जारी रहा. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में जोरदार बारिश हुई. इससे इन जिलों के कई नीचले इलाके जलमग्न हो गए. बाड़मेर में बारिश के पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर