Explore

Search

April 22, 2025 8:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News: जयपुर में रिंग रोड की तर्ज पर अब रिंग रेलवे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर में रिंग रेलवे की जरूरत जताई। केन्द्रीय मंत्री ने हैरिटेज नगर निगम की ओर से आदर्श नगर के दशहरा मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कहा कि जयपुर के चारो ओर एक रिंग रेलवे बने। इसके लिए मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री व विधायक काम करें। इसके बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी इस योजना पर काम करने को लेकर आश्वस्त किया। ऐसे में जयपुर के चारों ओर रिंग रेलवे की उम्मीद जगी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा दिवस पर राष्ट्र को संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज सुबह मैं गोविंददेवजी मंदिर गया, तब जयपुर के विकास के लिए नया कॉन्सेप्ट दिमाग़ में आया। जयपुर के चारों ओर एक रिंग रेलवे बने, यह कॉन्सेप्ट जयपुर के अगले 30 साल की कार्य योजना होगी। मंत्री ने कहा कि राजस्थान के 84 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है, पर्यटक अब हवामहल के साथ रेलवे स्टेशन भी देखने जाएंगे। वहीं यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा केंद्रीय मंत्री की जयपुर के विकास को लेकर बताई गई योजना पर काम किया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बाल मुकुंदाचार्य, मेयर मुनेश गुर्जर सहित कई नेता शामिल हुए। इस बीच रेल मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हे बांटे गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित सहभागियों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलवाई गई।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर