Explore

Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 5:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News: लिस्ट में जयपुर-उदयपुर भी शामिल……..’सर्दियों के लिए देश के टॉप 10 बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूची जारी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर : ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल आउटलुक ट्रैवल ने सर्दियों में घूमने के लिए देश के 10 बेस्ट जगहों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रदेश से जयपुर और उदयपुर को शामिल किया गया है. इससे टूरिस्ट सीजन में सैलानियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है. लेकसिटी में दिसंबर माह में न्यू ईयर, क्रिसमस और शिल्पग्राम महोत्सव जैसे बड़े कार्यक्रम होंगे. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से सैलानी लेकसिटी पहुंचते हैं. अकेले शिल्पग्राम महोत्सव को देखने के लिए हर साल 1.50 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं.

Health Tips: इन उपायों को अपना कर पाएं राहत………’सर्दी के मौसम में बढ़ जाती है जोड़ो के दर्द की समस्या…….

लिस्ट में शामिल हैं यह जगह :

इस लिस्ट में गोवा के बीच से लेकर केरल के बैंक वॉटर, चाय-कॉफी के बागान वाले मुन्नार, फ्रेंच आर्किटेक्ट वाले पुडुचेरी और कला-संस्कृति और हेरिटेज से जुड़े राजस्थान के दो शहरों में को शामिल किया गया है. अपने आर्टिकल में आउटलुक ने लिखा है कि भारत में सर्दियों की छुट्टियों के लिए किसी जगह पर जाना चाहते हैं, तो उन स्थानों का रुख करें जहां तेज धूप खिली रहती है और मौसम सुखद रूप से हल्का बना रहता है. जाहिर है कि भारत घूमने आने वाले सैलानियों के लिए जयपुर के साथ-साथ जिलों का शहर उदयपुर पसंदीदा डेस्टिनेशन में शुमार होता है.

दिवाली से हो जाती है शुरुआत :

पोस्ट कोविड टूरिज्म इंडस्ट्री में बदले ट्रेंड्स के मुताबिक विदेशी सैलानियों के तुलना में देसी पर्यटक राजस्थान के पर्यटन स्थलों को गुलजार कर रहे हैं. यहां गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, एमपी और उत्तर प्रदेश सहित देशभर के कई हिस्सों से आने वाले पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. इन सैलानियों की लिस्ट में जयपुर और उदयपुर का दीदार प्रमुखता से होता है. पर्यटन कारोबारी संजय कौशिक बताते हैं कि राजस्थान में तापमान की गिरावट के साथ अक्टूबर के मध्य में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो दीपावली के बाद परवान चढ़ जाता है. लिहाजा जयपुर और उदयपुर अपनी हेरिटेज के बीच विंटर डेस्टिनेशन के रूप में खास पहचान रखते हैं. राजस्थान में होली के त्योहार तक इन पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. ठंड के मौसम में गोल्डन सर्किट में शुमार जैसलमेर के रेगिस्तान भी पर्यटकों की विश लिस्ट में शामिल होते हैं. इसके अलावा माउंट आबू, कुंभलगढ़ और रणकपुर के साथ-साथ रणथम्भौर भी इन दोनों लोकप्रिय हो रहा है.

सर्दियों में घूमने के लिए यह जगह ज्यादा लोकप्रिय :

  1. उदयपुर, राजस्थान
  2. जयपुर, राजस्थान
  3. पुडुचेरी
  4. मुन्नार, केरल
  5. वायनाड, केरल
  6. कोच्ची, केरल
  7. गोवा
  8. अलेप्पी, केरल
  9. महाबलिपुरम, तमिलनाडु
  10. कुमारकोम, केरल
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर