Explore

Search

March 16, 2025 4:58 am

राजस्थान आबकारी एवं मद्यसंयम नीति 2025-29, मदिरा दुकानों का अब तक 72 प्रतिशत हुआ नवीनीकरण अनुज्ञाधारियों में उत्साह – अंतिम दिन 90 प्रतिशत से अधिक नवीनीकरण की संभावना

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उदयपुर, 11 फरवरी। राजस्थान आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों का बंदोबस्त पारदर्शिता व सरलीकृत व्यवस्वथा के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है अब तक 72 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। अनुज्ञाधारियों के विश्वास व उत्साह के मद्देनजर पुरानी मदिरा दुकानों के लिए नवीनीकरण की अंतिम तिथि 12 फरवरी तक संभवतया 90 प्रतिशत से अधिक नवीनीकरण कर लिया जाएगा।
आबकारी आयुक्त श्री शिवप्रसाद नकाते के अनुसार राजस्थान आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत पुरानी मदिरा की दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत अनुज्ञाधारियों में खासा उत्साह है। प्रदेश मंे 7665 मदिरा दुकानों में से अब तक 5490 मदिरा की दुकानों का नवीनीकरण करते हुए 72 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा पहली मर्तबा फरवरी माह में ही संभवतया मदिरा दुकानों के रिन्यूअल का 90 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मदिरा दुकानों के नवीनीकरण अथवा रिन्यूअल अंतिम दिन 12 फरवरी तक किया जाएगा। नवीनीकरण से शेष रही दुकानों का समूहवार ऑनलाईन नीलामी, ई-बिड द्वारा आवंटन का प्रावधान है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर