Explore

Search

February 10, 2025 12:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan Crime: नौकर ने मालकिन का फोड़ दिया सिर, तिजोरी से लूट लिए 25 लाख…….’बिजनेसमैन की पत्नी ने नहीं दिया उधार…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan Crime: जयपुर में बिजनेसमैन से 25 लाख रुपए की लूट की खबर सामने आई है.  घर में घुसकर पुराने नौकर ने इस खौफनाक लूट वारदात को अंजाम दिया है. नौकर ने मालकिन का गला दबाकर दीवार में उसका ऐसा सिर मारा की वह बेहोश हो गई.  ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने लूट की सूचना पर पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई दी है. हालांकि बाइक सवार बदमाश फरार हो गया.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक लूट की वारदात गुरुनानक कॉलोनी में रहने वाले बिजनेसमैन किशनचंद के घर हुई.  किशन की नाहरगढ़ रोड पर कपड़े का दुकान है. शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी दुकान पर ही थे. उसकी पत्नी कंचन घर पर अकेली थी. तभी छह महीने पहले काम से निकाला जाने वाला नौकर सन्नी, निवासी मोहन नगर कच्ची बस्ती, बाइक से उनके घर पर आ धमका.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

कंचन उसे देखकर काफी चौंक गई. सन्नी जैसे ही घर के अंदर घुसा, उसने तुरंत कंचन से 10 हजार रुपए उधार मांगे. इस पर कंचन ने कुछ बोला नहीं और अपने पति किशनचंद को तुरंत फोन लगा दिया.  बिजनेसमैन किशन ने रुपए घर भेजने को बोला. तब तक सन्नी ने कंचन पर हमला कर दिया.

सन्नी ने कंचन का पहले गला दबाया और फिर दीवार से जाकर उसके सिर को मार दिया. घायल होने के बाद नौकर सन्नी ने अलमारी के चार लॉकर तोड़े और 25 लाख रुपए लेकर वहां से फरार हो गया. जाते समय सन्नी कंचन का मोबाइल भी साथ में ले गया. गंभीर रूप से घायल कंचन के सिर पर चार टांके आए हैं.  पुलिस को जांच में पता चला है कि मामले में आरोपी नौकर को करीब पांच महीने पहले कंचन के पति ने काम से हटा दिया था. वह दुकान पर चोरी करते हुए पकड़ा गया था.

काम से हटाए जाने पर सन्नी चिड़ गया. बदला लेने के लिए सन्नी ने रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी सन्नी की तलाश में पुलिस टीम जुटी है. पुलिस अधिकारी और FSL टीम घटनास्थल पर पहुंची है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर