auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 17, 2025 6:48 pm

सोशल मीडिया पर मिशन चलकर जूटाया आर्थिक सहयोग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

*राजगढ़*। गांव खरखड़ा में स्व. मिथलेश मीणा का आकस्मिक निधन हो गया था। स्व. मिथलेश मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब उनकी मृत्यु हो जाने से परिवार में उनकी धर्मपत्नी और तीन छोटी -छोटी मासूम बच्चियों पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। स्व. मिथलेश ही इस परिवार का एकमात्र सहारा था और जमीन भी बहुत कम है। सरोज मीना सरपंच पाटन और गणधारी थानेदार डाबला ने बताया कि परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए व बच्चियों के भविष्य को देखते हुए स्व. मिथलेश नाम से सोशल मीडिया पर सहायता मिशन चलाया। इस मिशन में ग्रामवासियों के साथ साथ सर्व समाज नवयुवक हेल्प टीम, सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ़ व सर्व समाज के बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर सहयोग करवाया। मिशन में कुल सहयोग राशि 302100 रुपए रही। जो उपस्थित भामाशाहगण, टीम के सदस्यों तथा ग्रामवासियों के द्वारा पीड़ित परिवार को सुपर्द की गई। कुल राशी में से तीनों बच्चियों के नाम 2 लाख 70 हजार रुपए की एफडी करवाने का निर्णय उपस्थित सदस्यों द्वारा लिया गया तथा शेष राशी पीड़ित परिवार को घर खर्च के लिए दिए गए। साथ में स्व.मिथलेश की याद में एक फलदार पौधा लगाया गया।रामसिंह बडला सर्व समाज हेल्प टीम अध्यक्ष और सुखदेवा मास्टर करनावर ने बताया कि इस मिशन में उच्चतम सहयोगकर्ता 15551रू तथा बच्चियों की शिक्षा का पूरा खर्चा सुल्तान मीना व उनकी धर्मपत्नी आशा मीणा डाबला,15000 रू नरेश कविता जयसिंहपुरा बसवा, 11500 रू बजरी कांट्रेक्टर मालाखेड़ा, 11000 रुपए रामकेश मीणा खरखड़ा राज. पुलिस, 11111रू अमर सिंह मीणा पाटन रक्षा मंत्रालय, 5100रू इमरान खान बीकानेर, 5000रू प्रभातीलाल फतेहपुर आदि का रहा। मिशन समापन के अवसर पर कालू फीता सरपंच पलवा, सरोज मीना पाटन सरपंच , रामकेश खरकड़ा राज. पुलिस, विशंभर, छोटेलाल,शिवलाल, जगदीश, सतीश आदि ग्रामवासियों के साथ-साथ सीमा रमेश डाबला, रामसिंह बडला सर्व समाज हेल्प टीम अध्यक्ष, हंसराज कंदोली, मिट्ठन खोड़ा टीम संयोजक,हरिराम फौजी कॉलेड,ललित फिरोजपुर, अमीचंद कंदोली, कमलेश फौजी अनावडा,मुकेश बमनावत, सुरेंद्र सेक्ट्ररी और रोहिताश कुंडरोली आदि नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल

राजस्थान

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login