Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 1:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संसद में अडानी मुद्दे को लेकर घमासान जारी है. शीतकालीन सत्र के तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन भी विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इस बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. हम डिबेट में भाग नहीं ले पा रहे हैं.

Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……

राहुल गांधी ने बताया क्यूट

प्रियंका गांधी के इस बैग को दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये काफी क्यूट है. बैग में एक तरफ मोदी तो दूसरी ओर अडानी की तस्वीर है. लिखा है- मोदी अडानी भाई भाई. वहीं, इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती है. किसी न किसी बहाने से वो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं.

इससे पहले सोमवार को भी विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा था. राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे थे विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की थी. राहुल ने मोदी-अडानी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर सवाल किए थे.

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

वहीं, बीजेपी भी कांग्रेस को लेकर लगातार हमलावर है. बीजेपी ने सोनिया गांधी पर अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत के विरोध में एजेंडा चलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस एक एजेंडे के तहत भारत की साख को गिराने की कोशिश कर रही है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर