Jaipur Lok Sabha Seat : जयपुर में गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से दो पारियों में 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी। जयपुर शहर सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 और जयपुर ग्रामीण सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
यह रहेगी रवानगी की व्यवस्था
भवानी निकेतन कॉलेज से प्रथम पारी में चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल और द्वितीय पारी में आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे। वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रथम पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल और द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे। राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में बगरू, किशनपोल और चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल व द्वितीय पारी में सांगानेर, आदर्श नगर व मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे।