Explore

Search
Close this search box.

Search

October 13, 2024 1:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur में 56 तरह की सामग्री लेकर आज रवाना होंगे मतदान दल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur Lok Sabha Seat : जयपुर में गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से दो पारियों में 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी। जयपुर शहर सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 और जयपुर ग्रामीण सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
पहली पारी के दल प्रातः 7 से 10 बजे तक और द्वितीय पारी के मतदान दल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रवाना होंगे। मतदान दल पोलिंग स्टेशन के लिए ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर रवाना होंगे। बैग में सुई-धागा से लेकर माचिस मोमबत्ती तक दी गई है। चुनाव सामग्री के बैग में 56 तरह के आइटम्स के साथ मेडिकल किट शामिल हैं।
यह रहेगी रवानगी की व्यवस्था

भवानी निकेतन कॉलेज से प्रथम पारी में चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल और द्वितीय पारी में आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे। वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रथम पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल और द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे। राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में बगरू, किशनपोल और चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल व द्वितीय पारी में सांगानेर, आदर्श नगर व मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर