PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment: जरूरतमंदों की मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. अब तक योजना की 17 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में भेजा जा चुका है जबकि 18वीं किस्त की तारीख का भी ऐलान हो चुका है. 5 अक्टूबर को पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी की जाएगी. किस्त का पैसा आपके खाते में आया या नहीं, इसको नीचे दिए गए तरीके से चेक कर सकते हैं.
पहला तरीका?
पीएम किसान की 18वीं किस्त खाते में आएगी या नहीं, इसे कई तरीके से पता किया जा सकता है. पहला और सबसे आसान तरीका यह है कि योजना के लाभार्थियों को किस्त की जानकारी मैसेज के जरिए दी जाती है. अगर अगली किस्त आपके खाते में आनी है तो बैंक की ओर से किस्त का मैसेज आपको मिल जाएगा.
Bigg Boss 18: सबसे ज्यादा फीस लेने की थी चर्चा! इस एक्टर ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर……
किस्त चेक करने का ये भी ऑप्शन
इसके अलावा आप अपने नजदीकी एटीएम जाकर भी किस्त मिली या नहीं इसकी डिटेल चेक कर सकते हैं. आपको अपने डेबिट कार्ड से बैलेंस चेक करना होगा या मिनी स्टेटमेंट देखकर पता कर सकेंगे कि किस्त का पैसा मिला है या नहीं. वहीं जिन लाभार्थियों के पास एटीएम नहीं है तो वह अपने बैंक जाकर पता लगा सकते हैं कि किस्त का लाभ मिला है या नहीं. इसके लिए आपको पासबुक लेकर जाकर इंट्री करानी होगी. जिसमें अगर किस्त का लाभ मिला है तो उसकी जानकारी मिल जाएगी.
किस्त मिलेगी या नहीं ऐसे देखें
– सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब नया पेज खुलेगा, यहां बेनिफियरी लिस्ट को सेलेक्ट करें.
– अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें. और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें.
– पीएम किसान की लिस्ट खुल जाएगी. अगर इसमें आपका नाम है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा.