Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 2:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

PF Withdrawal Rules 2024: डिटेल…….’नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार का बड़ा तोहफा…….अब PF से निकाल पाएंगे 1 लाख तक पैसा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PF Withdrawal Rules 2024: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। जी हां, पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए मोदी सरकार गुड न्यूज लेकर आई है। अगर आपका भी EPFO में अकाउंट है तो अब आप 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर हाल ही में यह घोषणा की थी।

आपको बताते हैं EPFO के नए नियम के बारे में विस्तार से

केंद्रीय मंत्री ने EPFO के नियमों में बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप पीएफ अकाउंटधारक हैं और परिवार में कोई इमरजेंसी होती है तो अब आप ज्यादा रकम विड्रॉ कर सकते हैं। यानी एकमुश्त राशि की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा अब कोई भी शख्स नौकरी शुरू करने के 6 महीने के अंदर ही पीएफ से पैसे निकाल सकता है। और अगर कोई EPFO मेंबर 6 महीने के अंदर नौकरी छोड़ देता है तो भी अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।

Bigg Boss 18 के लिए चार बड़े नाम हुए कन्फर्म……..’सलमान खान के शो में नई कंट्रोवर्सी लेकर आएंगे ये सितारे…..

आ गया नया डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि सरकार EPO परिचालन को बढ़ाकर ग्राहकों के लिए चुनौतियां कम करना चाहती है। इसके साथ ही एक नए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लॉन्च की घोषणा भी की गई जिससे विड्रॉल प्रोसेस आसान बनता है और पैसा निकालने में देरी नहीं होगी।

कब-कब निकाल सकते हैं EPFO से पैसा?

बता दें कि EPFO अपने अकाउंट होल्डर्स को कई अलग-अलग परिस्थितियों में पैसा निकालने की इजाजत देता है। पेंशन, मेडिकल, होम लोन रीपेमेंट, शादी, पढ़ाई, होम कंस्ट्रक्शन, बेरोजगारी समेत कई कंडीशन में फंड निकासी की अनुमति देता है। और अब अकाउंट मेंबर्स 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं।

पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने का क्या है ऑनलाइन तरीका 

सबसे पहले EPFO मेंबर के ई-सेवा पोर्टल पर जाएं। और फिर मेंबर सेक्शन में जाएं।

इसके बाद अपना UAN (Universal Account Number), पासवर्ड और Captcha एंटर करें व लॉगइन करें

लॉगइन करने के बाद Online Services टैब पर और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Claim ऑप्शन चुनें

इसके बाद आपको जो स्क्रीन दिखेगी, वहां से अपनी पर्सनल डिटेल- जैसे नाम, जन्मतिथि, बैंक अकाउंट आदि को वेरिफाई करें। आपको एक कैंसल्ड चेक (Cancelled Cheque) भी अपलोड करना होगा

आंशिक निकासी (Partial Withdrawl) के लिए फॉर्म 31 सिलेक्ट करें और लिस्ट से पैसे निकालने की वजह बताएं

इसके बाद सबमिट करें। फिर आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर करें

सबमिट करने के बाद आप Online Services टैब में Track Claim Status ऑप्शन में जाकर अपना क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं

आमतौर पर 7 से 10 कामकाजी दिनों में EPFO आपके बैंक अकाउंट में PF की रकम ट्रांसफर कर देता है

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर