Petrol Diesel Price Today 15 September: ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास हैं। बहुत दिनों तक 90 डॉलर के आसपास रहने वाला क्रूड इस समय काफी सस्ता है। ब्लूमबर्ग एनर्जी पर दिए गए रेट के मुताबिक ब्रेंट क्रूड नवंबर वायदा 71.61 डॉलर प्रति बैरल पर है तो WTI क्रूड का अक्टूबर वायदा 68.65 डॉलर प्रति बैरल है। इसके बावजूद आज भी भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आज यहां मिल रहा सबसे सस्ता ईंधन
भारत में सबसे सस्ता ईंधन बेचने वाला केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार है। वहीं, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल 2.40 रुपये लीटर है। लीबिया में 2.64 रुपये है। अंडमान निकोबार में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 82.42 रुपये है। जबकि, डीजल 78.01 रुपये लीटर। लाइव मिंट के मुताबिक भारत में सबसे महंगा पेट्रोल आदिलाबाद में 109.41 रुपये लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये लीटर है। पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है तो डीजल 78.01 रुपये में। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत आज 94.65 और डीजल की 87.76 रुपये लीटर है।
जानें क्या है इल्युमिनाटी की कहानी……….’सिंगर दिलजीत दोसांझ ने क्यों रखा कॉन्सर्ट का नाम Dil-luminati
राज्य पेट्रोल डीजल (₹/लीटर)
अंडमान और निकोबार 82.42 78.01
आंध्र प्रदेश 108.29 96.17
अरुणाचल प्रदेश 90.92 80.44
दादरा और नगर हवेली 92.51 88.00
हिमाचल प्रदेश 95.89 87.93
जम्मू और कश्मीर 99.28 84.61
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76