Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 1:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

Petrol & Diesel Price: कं‍पनियां हैं तैयार, कितने रुपये घटेंगे दाम……..’त्‍योहारों से पहले सस्‍ता होगा पेट्रोल-डीजल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्‍ली. त्‍योहार तो वैसे भी खुशियां लेकर आता है, लेकिन इस बार आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. सरकार त्‍योहारों से पहले पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती करने वाली है. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी का फायदा आम आदमी को पहुंचाने की तैयारी तेल कंपनियों ने भी कर ली है और अब बस सरकार के इशारे का इंतजार है. माना जा रहा है कि त्‍योहारों से पहले सरकार भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने को हरी झंडी दे देगी.

दुनिया के बड़े तेल उत्‍पादक देशों जैसे सऊदी अरब की ओर से सप्‍लाई बढ़ने के बाद ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड के भाव 24 से 33 फीसदी तक नीचे आ गए हैं. इससे कंपनियों को तेल खरीदने में काफी बचत भी हो रही है. ब्रेंट क्रूड भी 72 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है, जिसका फायदा अब आम आदमी को देने की तैयारी चल रही है. मामले से जुड़े तीन अधिकारियों का कहना है कि तेल कंपनियों ने अपनी ओर से दाम घटाने की पूरी तैयारी कर ली है, बस सरकार की हरी झंडी का इंतजार है.

Parenting: समय रहते करें इनमें बदलाव……..’बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं मां-बाप की ये 5 आदतें…..

कितने रुपये घटेंगे दाम

वैसे तो पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव करने की छूट तेल कंपनियों को रहती है, लेकिन यह राजनीतिक रूप से काफी सेंसिटिव होने की वजह से कंपनियां भी सरकार के इशारे का इंतजार करती हैं. यही वजह है कि इस बार भी कंपनियों ने अपने सारे डॉक्‍यूमेंट सरकार को भेज दिए हैं और अब अप्रूवल का इंतजार है. अनुमान है कि इस बार पेट्रोल और डीजल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक घटाए जा सकते हैं.

सालभर में कितना टूटा कच्‍चा तेल

आम आदमी के लिए तेल सस्‍ता करने की उम्‍मीद इसलिए जगी है, क्‍योंकि बीते एक साल में क्रूड के भाव काफी नीचे आ गए हैं. सितंबर, 2023 में जहां ब्रेंट क्रूड का भाव 96.5 डॉलर प्रति बैरल था, वहीं 2024 में यह 25.38 फीसदी टूटकर 72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इसी अनुपात में भारत का कच्‍चा तेल खरीदने का भाव भी पिछले साल के 93.54 डॉलर से 21.12 फीसदी टूटकर 73.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

सालभर में सिर्फ 2 फीसदी सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल के बेंचमार्क रेट और घरेलू रेट के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि देश में तेल कंपनियों ने बीते एक साल में सिर्फ 2 फीसदी कीमत ही घटाई है, जबकि इसी दौरान अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पेट्रोल का बेंचमार्कट रेट 25 फीसदी तो डीजल का 33.4 फीसदी नीचे आया है. रेटिंग एजेंसी इक्रा का कहना है कि दिवाली से पहले ही आम आदमी को सस्‍ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा मिल जाएगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर