कोटा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रसाशन रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 12941 / 12942 भावनगर-आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस का मंडल के श्री महावीरजी रेलवे स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव अगले आदेश तक प्रदान किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन नें बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिससे मंडल के श्री महावीरजी स्टेशन के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। पारसनाथ एक्सप्रेस विशेष रूप से महाकुम्भ पर्व पर प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन है।
गाड़ी संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस दिनांक 22 जनवरी को श्री महावीरजी स्टेशन पर सुबह 11.58 बजे पहुँचकर 12.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस दिनांक 24 जनवरी को श्री महावीरजी स्टेशन पर दोपहर 15.13 बजे पहुँचकर 15.15 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप