Explore

Search

June 13, 2025 12:55 am

फूट पड़े पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ……’100 साल से देशों को लड़वा रहा अमेरिका, जंग से कमाता है पैसा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के रक्षा ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है. दुनिया भर में हो रही हिंसा और युद्ध को लेकर ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि अमेरिका पिछले 100 साल से देशों को लड़वा रहा है. उन्होंने दुनिया भर में हो रही जंगों को अमेरिका के लिए कमाई का जरिए बताया है.

ख्वाजा आसिफ के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में कहा, “दुनिया में हर जगह अमेरिकी युद्ध छेड़ रहे हैं, शायद पिछले 100 सालों से. उन्होंने 260 युद्ध लड़े हैं, चीन ने 3 लड़े हैं. वे (अमेरिका) अभी भी पैसा कमा रहे हैं. सैन्य उद्योग उनके सकल घरेलू उत्पाद का एक बड़ा हिस्सा है. इसलिए उन्हें युद्ध में शामिल होना पड़ता है. वे देशों को लड़वाते हैं, कभी यहां, कभी वहां… जब देश लड़ते हैं तो वे कमाते हैं.”

यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……

अमेरिका ने देशों को दिवालिया किया

ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान को साबित करने के लिए देशों का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने फिलिस्तीन, सीरिया, मिस्र और लीबिया में ऐसा किया है. ये अमीर देश थे, वे अब युद्ध के कारण दिवालिया हो चुके हैं और अमेरिका ने कमाई की है.”

अमेरिका सवालों के घेरे में

उनके इस बयान के बाद दुनियाभर में एक बार फिर अमेरिका की भूमिका पर बहस छिड़ गई है. जबकि भारत पाक संघर्ष में युद्ध विराम का क्रेडिट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ले रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ले रहे सीजफायर का क्रेडिट

डोनाल्ड ट्रंप शाम 5:37 pm बजे अपने सोशल मीडिया से भारत और पाकिस्तान में चल रही लड़ाई के सीजफायर का ऐलान किया था. तभी से वह अपनी हर यात्रा और बड़ी प्रेस कान्फ्रेंस में इसका जिक्र कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने व्यापार की धमकी देकर युद्ध विराम करायाहै, जबकि भारत ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर