Explore

Search

November 13, 2025 10:19 am

Operation Sindoor: राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता……’सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पहलगाम में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर किया है। इस एयर स्ट्राइक के जरिए भारत ने आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक भारत के इस ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में रहने वाले कम से कम 90 से 100 आतंकी मारे गए हैं। इसको लेकर भारत में जबरदस्त तरीके से उत्साह है। भारतीय सेना की तारीफ की जा रही है। भारतीय सेना पर गर्व किया जा रहा है। सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष, सभी ने भारतीय सेना की तारीफ की है। इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक भी की है जिसमें मोदी ने इस ऑपरेशन की जानकारी अपने साथियों को दी है। मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी अलग से बैठक की है।

इसी कड़ी में सरकार ने कल सुबह 11:00 बजे कर डालिए बैठक बुलाई है इस बैठक के अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे इसके अलावा इस सब बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू जो भी मौजूद रहेंगे। सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए गर्व का पल है। कैबिनेट बैठक के बाद मोदी ने अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग से मीटिंग की।

भारतीय सशस्त्र बलों ने आज ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए शुरू किया गया एक सटीक हमला अभियान है। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक समन्वित अभियान में विशेष सटीक हथियारों का उपयोग करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित पाकिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में पांच शामिल हैं।

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ कहा, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ और ‘जय हिंद की सेना’ लिखा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, ‘‘जय हिंद’’। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’’ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पोस्ट कर लिखा, ‘‘जय हिंद।’’ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘‘सत्यमेव जयते। जय हिंद की सेना।’’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और उनका अभिवादन करते हुए कहा, ‘‘भारतीय सेना जिंदाबाद। जय हिंद।’’

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के लिए बुधवार को भारतीय सेना की सराहना की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय सेवा के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पराक्रमो विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)।’’ बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ‘आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, जय हिंद! जय इंडिया!

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर