Explore

Search

February 8, 2025 2:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक दिन मां के साथ बिताएगा समय…….’डॉक्टर पति का हुआ बंटवारा, तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों संग रहेगा साथ…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आपने अभी तक परिवार में जमीन-जायदाद आदि का बंटवारा होते सुना होगा, लेकिन हम आपको जिस बंटवारे के बारे में बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप चौक जाएंगे। ये बंटवारा है एक डॉक्टर पति का, जिसे दो पत्नियों के बीच बांटा गया है। बंटवारे के समझौते के तहत पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ रहेगा और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। खास बात ये है कि रविवार को डॉक्टर अपनी मां के पास रहेगा। बागपत कोतवाली में सोमवार को इस अजीबोगरीब फैसले पर मुहर लगी।

सोमवार सुबह नगर निवासी एक डॉक्टर की दूसरी पत्नी कोतवाली पर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह सात माह की गर्भवती है। पति उसकी देखभाल नहीं कर रहा है और अपनी पहली पत्नी के पास रहता है। जिसके बाद पुलिस ने युवक और उसकी पहली पत्नी को कोतवाली बुला लिया। जिसके बाद घंटों तक युवक की दोनों पत्नियों के बीच बहस होती रही। पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए युवक को हवालात में डालने की चेतावनी दी, तो दोनों महिलाएं आपसी सहमति को राजी हो गई। इसके बाद शिकायत कर्ता पत्नी ने पुलिस को लिखकर दिया कि हम दोनों स्वेच्छा से तीन-तीन दिन अपने पति के पास रहेंगे। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पति के साथ पहली पत्नी रहेगी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को मैं पति के साथ रहूंगी।

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

रविवार को वह अपनी वृद्ध मां के पास रहेंगे। इस दौरान वे हममें से किसी के पास न तो जाएंगे और न ही फोन पर बात करेंगे। इतना ही नहीं समझौते में यह भी लिखा गया कि हममें से कोई भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के बच्चों के साथ पति के फोटो नहीं डालेंगे। आपसी समझौता होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली से घर भेज दिया। वहीं, शहर में पति के बंटवारे का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

पहली पत्नी से सात और दूसरी पत्नी से एक बच्चा

बताया जाता है कि युवक पेशे से चिकित्सक है और शहर में ही अपने मकान पर रहता है। करीब 15 वर्ष पहले युवक की बागपत कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली युवती के साथ विवाह हुआ था। जिसके बाद उनके घर सात बच्चों ने जन्म लिया। इसी बीच युवक के शहर की रहने वाली तलाकशुदा महिला से प्रेम संबंध बन गए। जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली। शादी के बाद दूसरी पत्नी ने पुत्री को जन्म दिया। अब दूसरी पत्नी सात माह की गर्भवती है।

बागपत कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया, युवक ने दो शादियां की हुई है। दूसरी पत्नी ने शिकायती पत्र देते हुए पति पर देखभाल न करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले के निपटारे के लिए युवक और उसकी पहली पत्नी को कोतवाली पर बुलाया था। जिसके बाद दोनों महिलाओं ने तीन-तीन दिन पति के साथ रहने की इच्छा जताते हुए समझौतानामा दिया है। अब सप्ताह के शुरूआती तीन दिन पति पहली पत्नी और उसके बाद के तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। रविवार के दिन पति अपनी वृद्ध मां के साथ रहेगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर