डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम पिछले कई सालों से क्रिकेट में इस्तेमाल किया जा रहा है. आईसीसी के नियम के तहत DRS का इस्तेमाल खिलाड़ी अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए करता है. जिसमें थर्ड अंपायर वीडियो रीप्ले, बॉल ट्रैकर, हॉकआई, हॉट स्पॉट, पिच मैपिंग जैसी तकनीक की मदद से फैसले का रिव्यू करता है. जब भी DRS की बात होती है तो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम जरूर आता है, जो इसका सबसे सही इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं. जिसके चलते इसे धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहा जाता है. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के मामले में इसका उल्टा देखने को मिलता है.
ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……
गावस्कर ने सिराज पर ली चुटकी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी आक्रामक गेंदबाजी और जुनूनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी एक और खासियत मैदान पर अंपायर के फैसलों को चुनौती देने की जल्दबाजी भी है. सिराज की इसी आदत पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान मजेदार तंज कसा है. गावस्कर ने डीआरएस को एक नया नाम दिया है. इसको ‘धीरज रखो सिराज’ कहा जाना चाहिए.
सिराज अक्सर मैदान पर अंपायर के फैसलों से असहमत होने पर कप्तान को डीआरएस लेने के लिए जोर देते नजर आते हैं. उनकी यह उत्सुकता कई बार सही साबित होती है, लेकिन कई मौकों पर यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला भी बन जाता है. हाल ही में लीड्स टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वह कई बार अपने कप्तान से DRS की मांग करते हुए नजर आए. जिसके चलते सुनील गावस्कर ने हल्के-फुल्के अंदाज में सिराज की इस आदत पर चुटकी ली. गावस्कर का यह मजाकिया कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
चेतेश्वर पुजारा ने भी लिए मजे
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भी सिराज की इस आदत पर मजेदार बयान दिया. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि जब भी बल्लेबाज के पैड्स पर गेंद लगती है, तो सिराज को वो हमेशा आउट ही लगता है.
