Explore

Search

July 2, 2025 1:57 am

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर BJP का संकल्प से सिद्धि तक अभियान!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी. इसी के साथ प्रधानमंत्री पद पर बने हुए भारतीय जनता पार्टी ने 11 साल पूरे कर लिए हैं. भारतीय जनता पार्टी 11 साल पूरे होने पर मेगा अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा 7 या 8 जून को पीसी करेंगे. पूरा देश में संकल्प से सिद्धि तक अभियान चलाया जायेगा.

मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक पर देशव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत 9 जून से होगी और 21 जून तक देशभर में चलाया जाएगा. बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएगी.

बीजेपी की तरफ से चलाए जाने वाले इस अभियान में खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर पर फोकस किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सैन्य सफलता को प्रमुख उपलब्धि के रूप में पेश किया जाएगा.

यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……

चौपाल और प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगे पदाधिकारी

संकल्प से सिद्धि तक अभियान में आम लोगों से संपर्क के लिए चौपाल, प्रदर्शनियां और प्रेस वार्ताएं आयोजित की जाएगी. हर जिले और मंडल में PPT प्रेजेंटेशन, प्रोफेशनल मीट और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. कुछ ऐसी योजनाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा जो आम जनता से जुड़ी हुई हैं. इसमें सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना रहेगी. इसकी हर उपब्लधि और काम करने के तरीके जनता को बताए जाएंगे. घर-घर संपर्क, वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं और योजना की उपलब्धियों का प्रचार किया जाएगा.

योग दिवस पर होगा कार्यक्रम

21 जून को हर मंडल में गैर-राजनीतिक योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. योग को लेकर विशेष आयोजन सांसद, विधायक और पदाधिकारी भागीदारी करेंगे. इसमें अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बीजेपी की तैयारी

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बीजेपी कांग्रेस पर बड़ा हमला कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि इसको लेकर तैयारी भी हो चुकी है. 5 जून से कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसको लेकर डिजिटल प्रचार और सोशल मीडिया पर भी तैयार की गई है. वीडियो प्रतियोगिता, ब्लॉग, फ्लायर्स और ओप-एड्स तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्यों में जिला कार्यालयों तक सक्रियता का आदेश दिया गया है. 2 जून तक प्रदेश कार्यालय, 5 जून तक सभी जिला कार्यालयों की जिम्मेदारी तय की गई है. कार्यक्रम के लिए राधा मोहन अग्रवाल , अरुण सिंह , अरविंद मैनन , सरोज पांडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर