Explore

Search

March 26, 2025 5:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जनक दीदी के 77वें जन्मदिन पर 77 पौधे: गाँव सनावदिया में अनूठा पौधारोपण कार्यक्रम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंदौर, 15 फरवरी 2025 – प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फ़ाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा जनक पलटा मगिलिगन दीदी के 77वें जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 फरवरी 2025, रविवार को गिरिदर्शन निवास के पीछे स्थित दूतनी वाली पहाड़ी पर आयोजित होगा, जहां जनक दीदी के प्रशंसक और पर्यावरण प्रेमी देशी औषधीय 77 पौधे रोपेंगे।

जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ने की प्रेरणादायक पहल

जनक दीदी पिछले कई वर्षों से अपने जन्मदिन को अनूठे तरीके से मनाते हुए अपनी उम्र के बराबर पेड़ लगाती आ रही हैं। उनका मानना है कि ईश्वर और प्रकृति को उनके सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और फलदायी जीवन के लिए धन्यवाद देने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 77 औषधीय पौधे रोपने का आयोजन किया गया है, ताकि ये पेड़ पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण में सहायक बनें।

जनक दीदी का कहना है, “मेरे पति, स्वर्गीय श्री जिम्मी मगिलिगन और मैं बहाई पायनियर होने के नाते देवी अहिल्या की नगरी इंदौर को अपनी कर्मभूमि मानते हैं और इसके प्रति गहरी कृतज्ञता महसूस करते हैं। 2011 से हम सनावदिया गाँव में रह रहे हैं, और यह पौधारोपण कार्यक्रम हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।”

कार्यक्रम का विवरण
• स्थान: दूतनी पहाड़ी, गिरिदर्शन निवास के पीछे, सनावदिया गाँव, इंदौर
• समय: 16 फरवरी 2025, रविवार, प्रातः 9:00 बजे
• मुख्य अतिथि: माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी एवं पूर्व एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल
• विशेष गतिविधि: ईश्वर वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
• अतिथि सत्कार: कार्यक्रम के उपरांत भंडारी फार्म में स्वल्पाहार की व्यवस्था

पौधारोपण स्थल तक पहुंच मार्ग

सनावदिया वाले मल्हार कोल्ड स्टोरेज रोड पर 400-500 मीटर सीधा आगे बढ़ें। वहां से बाएं हाथ पर भंडारी कृषि फार्म की ओर मुड़ें। मानवता क्लीनिक के पास वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सभी पर्यावरण प्रेमियों का सादर आमंत्रण

यह कार्यक्रम प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी प्रकृति प्रेमी और जागरूक नागरिक इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं। आइए, मिलकर पर्यावरण संरक्षण की इस पहल को सफल बनाएं और जनक दीदी के जन्मदिन को यादगार बनाएं

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर