20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में हेड कोच गौतम गंभीर की वापसी हो गई है. गौतम गंभीर को 18 जून को हो रही ट्रेनिंग में टीम इंडिया के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. उनके टीम में वापस जुड़ने से सभी भारतीय खिलाड़ी भी काफी खुश होंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.
टीम इंडिया में लौटे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर को 11 जून को वापस इंडिया लौटना पड़ा था. दरअसल उनकी मां को हार्ट अटैक आ गया था, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. इसी वजह से गौतम गंभीर इंडिया ए के खिलाफ खेले गए इंट्रा-स्क्वॉड मैच में टीम इंडिया के साथ नहीं थे. अब गौतम गंभीर की मां की तबीयत पहले से काफी बेहतर है और इसी वजह से उन्होंने पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में वापस जुड़ने का फैसला लिया है. जब गौतम गंभीर टीम के साथ नहीं थे तब सहायक कोच सीतांशु कोटक और रियान टेन डोइशे ने ट्रेनिंग का जिम्मा संभाला और उनके साथ गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी अहम भूमिका निभाई.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जरूर जीतना चाहेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 सीजन की शुरुआत होगी. टीम इंडिया में कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ये देखना भी बहुत ही जरूरी होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की क्या योजना रहती है? यही नहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सभी डिपार्टमेंट में दमदार क्रिकेट खेलना होगा.
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है जबकि तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा. चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि पांचवा और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के कैनिंग्टन ओवल में होगा. टीम इंडिया ने पिछले 18 साल में इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो 5 मैच की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी.
