सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
सिवाना कस्बे के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मैला मैदान व महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल सोलंकियों की वास सिवाना में अंत्योदय फाउंडेशन के नरेश माहेश्वरी, मुंबई की ओर से आर्थिक दृष्टि से जरूरतमंद छात्र छात्राओं को नॉट बुक किट वितरण किए गए। समाजसेवी कैलाश सिंह राजपुरोहित घाणा ने कहा कि आज भी समाज में एक तबका ऐसा है जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए अन्तोदय फाउंडेशन ने आज से ही सिवाना विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को संबल प्रदान करने हेतु शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज विद्यालयों में शिक्षक सामग्री का वितरण कर कि गई।प्रधानाध्यक जफर खान व मदनलाल जांगिड़ ने अंत्योदय फाउंडेशन संस्थापक महेंद्र मेहता का आभार जताया। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश परिहार मवड़ी,राजेंद्र कुमार,विक्रम सिंह राजपुरोहित, जितेन्द्र कुमार,अध्यापक महेश कुमार,सहित स्वयं सेवक मौजूद थें।

Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker