शेयर बाजार में जारी गिरावट और इंडियन इकोनॉमी को लेकर कमजोर अनुमान के बीच वर्ल्ड बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था में दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और सभी से देश में आकर निवेश करने की अपील की है. एडवांटेज असम 2.0 व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि वृद्धि दर में मामूली गिरावट के बावजूद विश्व बैंक भारत की आर्थिक संभावनाओं को लेकर आशान्वित है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय भारत की वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं हैं. हम भारत को लेकर बहुत उत्साहित हैं और आगे भी उत्साहित रहेंगे.’’
उन्होंने जोर देकर कहा कि आर्थिक वृद्धि में एक प्रतिशत का उतार-चढ़ाव विश्व बैंक के सकारात्मक दृष्टिकोण को नहीं बदलेगा.
पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!
‘हालिया आंकड़ों को लेकर चिंता ना करें’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई हालिया आंकड़ों को लेकर चिंतित है, तो हम कहना चाहेंगे कि चिंता न करें. भारत दुनिया का उज्ज्वल स्थान है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो यहां आएं और निवेश करें. भारत की वृद्धि दर इसे निवेश के लिए एक बेहतरीन जगह बनाती है.’’
वहीं, इस समिट में केंद्रीय कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि तीन T… ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के साथ-साथ तीन I – इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट – असम को विकास की ओर ले जाएंगे. गोयल ने एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में कहा, ‘‘असम में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र के ‘अष्टलक्ष्मी राज्यों’ का सरताज है। राज्य के लोगों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और आतिथ्य के कारण यह और आगे बढ़ेगा.’’
उन्होंने कहा कि असम सरकार ने शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न निवेश प्रस्तावों को खारिज कर दिया लेकिन उन व्यावहारिक और संभावित प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें लागू किया जा सकता है. गोयल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उद्यम के रूप में असम में भारत मंडपम जैसा एक स्थायी प्रदर्शनी हॉल और सम्मेलन केंद्र स्थापित किया जाएगा.
