RBI To Issue New Rs 100-200 Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज में ₹100 और ₹200 के नए बैंक नोट जारी करेगा। इन नए नोटों पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। बता दें कि इन नए बैंक नोटों के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा और महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा ₹100 और ₹200 के नोटों के जैसा होगा। नए RBI गवर्नर की नियुक्ति के बाद इन बैंक नोटों को जारी करना एक रेगुलर प्रोसेस है।
Menstrual Cycle: ये कारण हो सकते हैं! क्या आपको पीरियड्स के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है……
पुराने नोटों का क्या होगा?
RBI ने यह भी पुष्टि की है कि पहले जारी किए गए सभी ₹100 और ₹200 के बैंक नोट वैध मुद्रा (Legal Tender) बने रहेंगे। सर्कुलेशन में पुराने बैंक नोटों की वैलिडिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यानी किसी भी तरह की कोई नोटबंद नहीं होने जा रही है।
क्यों जारी किए जाते हैं नए नोट
आरबीआई समय-समय पर मौजूदा गवर्नर के साइन के साथ नए नोट जारी करता है, जिससे मॉनेटरी सिस्टम में स्थिरता बनी रहती है। नए बैंक नोट जल्द ही सर्कुलेशन में आ जाएंगे। मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में भारतीय रिज़र्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की जगह ली थी।
50 रु के नए नोट
इससे पहले आरबीआई ने संजय मल्होत्रा के साइन वाले ₹50 के नए बैंक नोट जारी करने की घोषणा की थी। वे नोट भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा डिजाइन वाले होंगे। RBI ने पुष्टि की थी कि पहले जारी किए गए सभी ₹50 के नोट लीगल टेंडर और वैध रहेंगे।
इनमें केवल आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा का अपडेटेड हस्ताक्षर ही है। आरबीआई ने डिजाइन में किसी अन्य बदलाव की पुष्टि नहीं की है।
