जयपुर, 18 जनवरी । नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बृहस्पतिवार को निगम की आमजन से जुड़ी सेवाओं व सुविधाओें के 10 कार्यों की समीक्षा की ।
श्री सुराणा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जोन सहित मुख्यालय के जो अधिकारी 3-3 धन्टै प्रतिदिन सफाई कार्य की मोनिटरिगं हेतु जा रहे हैं वे कर्मचारियों के साथ आमजन को सूखा व गीला कचरा अलग करने, सफाई रखने में सहयोग करने हेतु समझाईश करें, लोगों से बात करें, लायन्स क्लब, एनजीओ, रोटरी, मोहल्ला समितियों से सहयोग मांगें व उन्हें इस पुनीत कार्य में जोड़ें ताकि प्रत्येक शहरवासी को गर्व की अनुभूति हो क्योंकि कचरा व सफाई सबसे बड़ा मुद्दा है ।
उन्होंने जोन उपायुक्तों व सफाई से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिये िकवे डम्पर पर तैनात कर्मचारियों की जियो टेगिगं लोकेशन भेजें, उन्होेंने जेकेट या आई डी पहन रखी है या नहीं । उन्हें मोटिवेट करने के लिये वे स्वंय भी जेकेट पहन कर नेतृत्व क्षमता का परिचय दें साथ ही अपनी गाड़ी में जैकेट लेकर जायें व उन्हें मोटिवेट कर जैकेट पहनने हेतु गर्व की अनुभूति करवायें ।
आयुक्त सुराणा ने जोन उपायुक्तों के साथ-साथ सफाई कार्य की मोनिटरिगं में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी वार्ड हाजरीगाहों में बॉयोमेट््िरक मशीन चालू करवाने हेतु संबधी कम्पनी के कर्मियों को साथ लेकर जायेें । साथ ही ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकंे । अधिकारी यह सुनिश्चित्त करें कि हूपर्स 3 बार कचरा डिपो पर आयें व समय पर आयें ।
सुराणा ने नगरीय विकास कर वसूली बढ़ाते हुए 50 करोड़ अर्जित करने का लक्ष्य करने,अवैध निर्माणों को चिन्हित कर तोेड़ने व इन्हें तोड़ने हेतु स्वः प्र्रेरित कार्रवाई में तेजी लाने, पैण्डिग आरटीआई का निस्तारण करने, सम्पर्क पोर्टल की सभी परिवेदनाओं का शीध्र निस्तारण करने,कॉल सेन्टर पर आने वाले परिवेदनाओं का निस्तारण करने, सीवर संबधी शिकाायतें दूर करने, 22 जनवरी को छोटे बड़े सभी मंदिरों पर सजावट, रोशनी व सफाई करवाने,रियायती दरों वाले पट्टों का कार्य जारी रखने, एनुवल रेट कान्ट््रेक्ट की दरों का कार्य 4 माह पहले करने, आगामी वर्षा ऋतु से पहले नालों की सफाई व बाढ़ नियत्रंण कक्ष आदि सबंधी आवश्यक कदम उठाने, लम्बित पट्टों की पत्रावलियों का निस्तारण करने, अनुकम्पा नियुक्ति संबधी प्रकरणों का परीक्षण कर शीध्र निस्तारण करने व आगामी 26 जनवरी की तैयारियां आदि करने के निर्देश दिये ।
बैठक में उपायुक्त सतर्कता एस0के0 मेहरानियां, अतिरिक्त आयुक्त करतार सिंह,उपायुक्त मनीषा यादव, पूजा मीणा,नूर मोहम्मद, संजु पारीक, सरोज ढाका, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सोनिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा सहित सभी शाखाओं के प्रभारी, अधिशाषी अभियन्ता, नगर नियोजक आदि उपस्थित थे ।