Explore

Search
Close this search box.

Search

October 15, 2024 6:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

Birthday Special: अंडरवर्ल्ड डॉन की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं मोनिका बेदी, एक्ट्रेस को जाना पड़ा था 5 साल के लिए जेल जानें अब कहां और किस हाल में गुजार रही हैं जिंदगी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Monica Bedi Birthday Special: मोनिका बेदी आज 18 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं. पंजाब के होशियारपुर में जन्मीं मोनिका की लाइफ खूब खुर्खियों में रही है. अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम संग उनका रिश्ता जमकर चर्चा में रहा. वहीं प्यार के चक्कर में आदाकार को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. तो चलिए आज उनके जन्मदिन का खास मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से…

खूब चर्चा में रही मोनिका बेदी की लव लाइफ
तेलुगु फिल्म ‘ताजमहल’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली मोनिका लंबी पारी नहीं खेल पाईं. फिल्मों में करियर ग्राफ कुछ खास नहीं रहा. वहीं एक समय था जब उनके और अबू सलेम के प्यार के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में खूब मशहूर थे. इस वजह से एक्ट्रेस का करियर डूबता चला गया.

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की आवाज पर फिदा थीं मोनिका
वहीं 2014 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में मोनिका ने अंडरवर्ल्ड डॉन को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया था कि फोन के जरिए हमारी दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. तब अबू सलेम से किसी और नाम से खुद का परिचय दिया था. मोनिका कहती हैं कि ‘उन्होंने मुझे बताया था कि वह दुबई के एक बड़े बिजनेसमैन हैं. धीरे-धीरे हमारी रोज बातें होने लगीं. मुझे उनकी आवाज से प्यार हो गया था.’

एक्ट्रेस को नहीं पता था डॉन का असली नाम
मोनिका ने आगे कहा कि ‘फोन पर करीब 9 महीनों तक बात करने के बाद हमने मिलने का प्लान बनाया. लेकिन वह मुंबई आने के लिए तैयार नहीं थे, तो मैं उनसे मिलने दुबई गई. वहां पहुंचकर मुझे पता चला कि उनका असली नाम अबू सलेम है. लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि ये कोई डॉन है.’

डॉन के प्यार में बुरी फंसी थी मोनिका 
एक्ट्रेस ने आगे कहती हैं कि ‘1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट हमले में दोषी पाया जाने के बाद अबू सलेम दुबई से यूएस आ गए थे. उसने मुझे भी वहां बुला लिया. लेकिन वहां जाने के बाद मुझे ये एहसास हो गया था कि मैं अब बुरी तरह से फंस चुकी हूं और यहां से निकल पाना नामुमकिन है.’ बता दें कि साल 2005 में अबू और मोनिका को पुर्तगाल में फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया था. अबू सलेम के साथ-साथ मोनिका को जेल की हवा खानी पड़ी. वहीं जेल से छूटने के बाद मोनिका अपने गांव पंजाब चली गईं थी क्योंकि मुंबई में कोई भी उन्हें घर देने के लिए तैयार नहीं था.

कहां है मोनिका बेदी? 
वहीं मोनिका बेदी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है. वह छोटे-मोटे ऐड करके अपना गुजारा कर रही हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस पर खूब एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने फैंस के साथ कुथ ना कुथ शेयर करती रहती हैं.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर