एक समय था जब बच्चे माता-पिता के आंखें दिखाने तक से ही डर से थर-थर कांप उठते थे, लेकिन अब जमाना धीरे-धीरे बदल रहा है. आजकल के बच्चे डरना तो दूर उल्टा खुद माता-पिता को डांट परवाने या सबक सीखाने के लिए पुलिस थाने पहुंच जाते हैं. जानकर अटपटा लग सकता है, लेकिन ये सच है. हाल ही में एक 5 साल का बच्चा अपने ही पिता की शिकायत लेकर थाने जा पहुंचा. यही नहीं बच्चे वहां जाकर पापा के खिलाफ शिकायत की तो की, साथ ही थाना प्रभारी से अपने पापा को जेल में बंद करने की मिन्नतें तक कर डाली. यकीन ना हो तो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए.
पापा की शिकायत लेकर थाने पहुंचा 5 साल का बच्चा
यह अजब गजब मामला मध्यप्रदेश के धार से सामने आया है, जिसका वीडियो इन दिनों लोगों को हैरान करने के साथ-साथ हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर रहा है. वो भी क्या दिन थे, जब मम्मी पुलिस का डर दिखाकर खाना तक खिला दिया करती थीं और जो काम करवाना होता था, इसी डर को दिखाकर बड़े ही आराम से करवा लिया करती थीं, लेकिन शायद आजकल के बच्चे दो कदम आगे ही हैं, जो डरना तो दूर, खुद माता-पिता को ही डराने में भरोसा करते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि हाल ही में वायरल 5 साल से जुड़े एक बच्चे के वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा पुलिस थाने पहुंचकर अपने पापा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, जिसकी दलीलें सुनकर खुद शिकायत सुनने वाले पुलिसवाले भी चौंक उठे.
बच्चे की शिकायत सुनकर हंस पड़े पुलिसवाले
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटा बच्चा पुलिस थाने में बैठा दिखाई दे रहा है. इस दौरान बच्चे के सामने बैठे थानेदार ‘साहब’ बच्चे का दुखड़ा सुन रहे हैं. इस बीच थानेदार के पूछने पर बच्चे ने अपना नाम हसनैन बताया, जो अपने पिता इकबाल की शिकायत करने पहुंचा था. बातों ही बातों में बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से अपनी परेशानी बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई, जिसे सुनकर खुद पुलिसवालों की हंसी छूट गई. दरअसल, बच्चे का कहना था कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने नहीं देते. नदी के किनारे जाने नहीं देते हैं, इसलिए वो उनसे खफा-खफा है और उनके खिलाफ शिकायत कर रहा है. हद तो तब हो गई, जब बच्चे ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, उन्हें जेल में बंद कर दो. इस दौरान बच्ची की तुतलाती आवाज में यह बातें सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. अब बच्चे की मासूमियत से भरा यही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के एक से बढ़कर कमेंट्स सामने आ रहे हैं.
बच्चे की मासूमियत पर लोगों ने ली मौज
वहीं बच्चे की इस शिकायत के बाद अपने पिता के पास लोग के फोन टिनटिनाने लगे हैं कि और हर कोई बस मजे लेते हुए ये जानना चाहता है कि, सब ठीक…आखिर माजरा क्या है? लोगों के पूछने पर वो सबको जवाब देते-देते थक चुके हैं. हंसा-हंसा कर पेट में दर्द करने वाले इस वीडियो को देख चुके एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘इस बच्चे की हिम्मत तो देखो, कैसे पुलिस वालों के सामने बैठकर अपने ही पिता की शिकायत कर रहा है. मानना पड़ेगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने सुना था कि आजकल बच्चे नहीं, बल्कि सीधे बाप पैदा हो रहे हैं, आज देख भी लिया.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इतनी उम्र में तो मैं पुलिस को देखते ही छिप जाता था. एक ये हैं कि सीधे थाने में बैठकर बाप की ही शिकायत कर रहा हैं.’