गुड़गांव: गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहूजा हत्याकांड में अभिजीत की शुरुआती पूछताछ में किए गए ब्लैकमेलिंग के चलते हत्या के दावे को सबूत पूरी तरह से सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। अब सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि दिव्या ने अभिजीत को लेकर कोई पर्सनल कमेंट कर मजाक उड़ाया था। इस पर अभिजीत को गुस्सा आ गया और दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई। इसी बहस के दौरान गुस्से और नशे की हालत में अभिजीत ने दिव्या को गोली मार दी थी।
एसआईटी की टीम अभिजीत और बलराज से रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ कर रही है। रवि बंगा के संभावित ठिकानों के बारे में पता कर उसे पकड़ने के प्रयास टीम कर रही है। वहीं केस में अहम सबूत साबित होने वाले दिव्या के दूसरे मोबाइल और हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल को एसआईटी अभी ढूंढ नहीं पाई है। पुलिस को दिव्या का जो एक मोबाइल मिला है, उसमें तो अभिजीत और दिव्या की कोई फोटो या विडियो नहीं मिली है। दिव्या की बहन नैना भी इस बात को सिरे से खारिज कर चुकी है कि दिव्या किसी विडियो या फोटो के आधार पर अभिजीत को ब्लैकमेल कर रुपये वसूल कर रही थी।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में बड़ा फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक
एसआईटी को उम्मीद है कि इस दूसरे मोबाइल में ही ब्लैकमेलिंग को सपोर्ट करने वाले सबूत मिल सकते हैं तो ये थ्योरी साबित होगी, लेकिन मोबाइल नहीं मिला तो ये थ्योरी साबित नहीं हो सकेगी। अभी तक सिर्फ दिव्या को दिए गए करीब 6 लाख रुपये ही एक सबूत एसआईटी के पास है। लेकिन ये राशि कई बार में दिव्या को दी गई थी। जिसे परिवार परिचित होने के नाते मदद किए जाने का दावा कर रहा है।
वहीं अभिजीत का दो दिन का रिमांड पूरा होने पर बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना है। अब पुलिस की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है और ऐसे में बुधवार को अभिजीत को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है। जिसके बाद बलराज को भी जेल भेजा जाएगा। दोनों के जेल जाने के बाद रवि बंगा की तलाश करने के साथ ही एसआईटी इस केस में चालान तैयार करने की कार्रवाई भी शुरू करेगी।
1 thought on “Model Divya Pahuja murder case: पर्सनल कमेंट कर मजाक उड़ाने पर बहस के दौरान कर दी Model दिव्या की हत्या, पूछताछ में बड़ा खुलासा”