Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 10:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

Model Divya Ahuja murder Case: गुरुग्राम के एक होटल में गई, लेकिन लौट नहीं पाई

मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या
एक गैंगस्टर, एक प्रेमिका, एक एनकाउंटर और फिर एक हत्या… ये कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। गुरुग्राम में एक मॉडल अचानक लापता हो जाती है। वो कहां चली गई किसी को पता नहीं चल पाता। फिर उस मॉडल के परिजन उसके लापता होने की सूचना पुलिस को देते है। जब पुलिस गमुशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरु करती है तो पता चलता है की अब वो मॉडल जिंदा नहीं है। हम बात कर रहे हैं मॉडल दिव्या पाहुजा की। जिसका शव गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट से मिला है। उसकी गोली कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इस पूरे हत्याकांड को हम आपको सिलसिलेवार ढंग से समझाते हैं।

 

होटल के मालिक अभिजीत पर मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या का आरोप है। उस पर आरोप है कि उसने साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। लाश ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपये देने का आरोप भी है। अभिजीत के होटल के ही दो कर्मचारी ही दिव्या की लाश ले जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं। अभिजीत की ही नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने में किया गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन लोग
इस हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में दिव्या, अभिजीत और एक दूसरा शख्स होटल के रिसेप्शन में मौजूद है। जहां से वो रिसेप्शनिस्ट से कुछ बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद तीनों कमरा नंबर 111 में चले जात हैं। फिर 2 तारीख को अभिजीत और उसके दो साथी दिव्या के शव को चादर में लपेट कर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। चादर में शव ले जाने के बाद वो उसे कार की डिग्गी में डाल देते है। कार में सवार दो अन्य लोग लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकल जाते है।

Read More:-शर्लिन चोपड़ा ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मारे बोल्ड पोज, देख कर लगी ठण्ड Photo and Video

ब्लैकमेल करती थी इसलिए मार डाला
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें होटल का मालिक अभिजीत और अन्य दो कर्मचारी है। पुलिस पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि उसने ही दिव्या की गोली मारकर हत्या की है। उसका कहना है कि दिव्या के पास उसके कुछ अश्लील फोटो थे। वो इन फोटो से उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जब उसने उसे डिलीट करने के लिए कहा तो वहीं नहीं मानी। इसलिए उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

गैंगस्टर संदी गाडोली की गर्लफ्रेंड थी दिव्या
दिव्या पाहुजा वो नाम है जो 2016 में खूब चर्चित था। क्योंकि इस लड़की के तार हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली से जुडे थे। आरोप था कि संदीप गाडोली के एनकाउंटर में मदद दिव्या पाहुजा ने की थी। दिव्या पाहुजा संदीप गाडोली की कथित गर्लफ्रेंड भी थी, साथ ही एकमात्र गवाह भी। दिव्या के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुदेश कटारिया जो कि गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन है और ब्रह्म किशोर ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची और अभिजीत से हत्या करवाई।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर