Explore

Search

October 15, 2025 5:32 am

‘हीरामंडी’ के लिए:” लिखा लंबा-चौड़ा नोट” 12 घंटे तक गंदे पानी में भीगी रहीं, ‘मनीषा कोइराला’…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इन दिनों  की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ‘मल्लिकाजान’ बनकर सबका दिल जीत रही हैं।सभी उनकी इस दमदार वापसी की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच मनीषा ने कैंसर से उबरने के बाद ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया है।उनके मुताबिक जब वह शूटिंग शुरू करने वाली थीं तो उन्हें संदेह होने लगा था। इसके साथ ही बताया कि उन्हें 12 घंटे तक गंदे पानी में भीगना पड़ा था.

शूटिंग शुरू होने से पहले चिंता में थीं मनीषा

मनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया। इसमें मनीषा ने कहा कि ‘हीरामंडी’ उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने लिखा, ‘मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि कैंसर और 50 साल की उम्र के बाद, मेरे जीवन में दूसरा चरण आएगा। आज जब मुझे इतनी सारी प्रशंसाएं मिल रही हैं, तो मैं उन शंकाओं को याद करने से खुदको रोक नहीं पा रही हूं, जो मुझे उस समय परेशान करती थीं, जब शूटिंग शुरू होने वाली थी।’

बदलते युग का हिस्सा बनकर खुश हैं मनीषा

उन्होंने आगे लिखा, ‘एक 53 वर्षीय अभिनेत्री होते हुए मुझे एक हाई-प्रोफाइल वेब सीरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है। इसने मुझे बहुत खुशी दी है कि मैं OTT प्लेटफार्म्स और बदलते दर्शकों की बदौलत मैं बेमतलब की भूमिकाएं निभाने में फंसकर नहीं रह गई हूं। आखिरकार अब महिला कलाकारों, तकनीशियनों और अन्य पेशेवरों को एक सधे हुए माहौल में सम्मान मिलना शुरू हो गया है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस विकसित होते दौर का हिस्सा बन पाई हूं।’

NEET Paper Leaked: ‘पेपर लीक होने के बाद से सवालों के घेरे में एंट्रेंस एग्जाम, “क्या नीट यूजी परीक्षा रद्द हो जाएगी…..

इस बात का भी मनीषा को था संदेह

मनीषा ने इस पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि उन्हें संदेह था कि उनका शरीर इतने लंबे और कठोर शूटिंग शेड्यूल, भारी-भरकम कपड़ों और ज्वेलरी को सहन कर पाएगा या नहीं। अभिनेत्री को यह संहेद इसलिए था, क्योंकि वह कैंसर से उबरी हैं।

सबसे चुनौतीपूर्ण था फव्वारे वाला सीक्वेंस

सीरीज में फव्वारे वाला सीक्वेंस मनीषा के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था।उन्होंने लिखा, ‘इसके लिए मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा। हालांकि, संजय ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था कि पानी गर्म और साफ हो, लेकिन कुछ ही घंटों में पानी गंदा हो गया, मेरे शरीर का रोम-रोम उस गंदे पानी में भीग गया था। शूटिंग के अंत तक मैं बहुत थक गई थी, लेकिन फिर भी मैं बहुत खुश थी।’

मनीषा ने लोगों को प्यार देने के लिए कहा शुक्रिया

मीनषा इस सीक्वेंस में थकने के बाद भी इसलिए खुश थीं, क्योंकि उनके शरीर ने तनाव सह लिया और मजबूत बना रहा।इसके बाद अभिनेत्री ने लोगों द्वारा दिए जा रहे प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया कहा और उन लोगों को कभी हार ना मानने की सलह दी, जो बीमारी से लड़े हों।उन्होंने लिखा, ‘जो सोचते हैं कि आपका समय आया और चला गया, चाहे वह उम्र, बीमारी या किसी झटके के कारण हो, कभी हार न मानें!’

‘हीरामंडी’ भारत की आजादी से पहले लाहौर में बसे तवायफों की नगरी हीरामंडी की कहानी है। इसमें तवायफों के प्यार, ताकत और उनकी जिंदगी को दिखाया गया है। सीरीज में  सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर